Advertisment

झट से पकड़ें कमरे में छुपे हुए कैमरे: हॉस्टल या पीजी में कैमरे से आप पर रख रहा कोई नजर, तो इन तरीकों से लगाएं पता

Hidden Camera Detection Tips: झट से पकड़ें कमरे में छुपे हुए कैमरे: हॉस्टल या पीजी में कैमरे से रख रहा है कोई नजर, तो इन तरीकों से लगाएं पता

author-image
Manya Jain
Hidden Camera Detection Tips

Hidden Camera Detection Tips

Hidden Camera Detection Tips: PG या हॉस्टल में रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा होता है। खासकर जब बात आपकी प्राइवेसी की हो, तो कई बार हम यह सोचते हैं कि कमरे में लगा शीशा कहीं टू-वे मिरर तो नहीं है।

Advertisment

टू-वे मिरर एक ऐसा शीशा होता है जिसमें एक तरफ से देखने पर यह आम शीशे की तरह दिखता है, लेकिन दूसरी तरफ से इसे पार देखा जा सकता है। इसे पहचानने के कुछ सरल तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।

फ़िंगर टेस्ट (Finger Test)

सबसे पहला तरीका आप अपनी उंगली को शीशे पर रखें। यदि उंगली का रिफ्लेक्शन मिरर में आपकी असली उंगली से छू रहा हो, तो वह टू-वे मिरर हो सकता है। लेकिन अगर बीच में थोड़ी दूरी है, तो यह सामान्य मिरर है।

publive-image

टू-वे मिरर में कोई पीछे की सतह नहीं होती, इसलिए उंगली का प्रतिबिंब आपकी उंगली से जुड़ा दिखाई देता है।

Advertisment

लाइट टेस्ट (Light Test)

लाइट टेस्ट भी मिरर को जांचने का एक अच्छा तरीका है। टू-वे मिरर में ट्रांसपेरेंट मिरर होने की वजह से, अगर आप कमरे की लाइट बंद करके मिरर के सामने टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाएंगे, तो दूसरी तरफ की चीजें दिखाई देने लगेंगी। यदि दूसरी ओर कुछ नजर नहीं आता, तो मिरर सामान्य है।

publive-image

ये भी पढ़ें: Diwali kab hai: इस बार कार्तिक की अमावस्या दो दिन! तो कब मनेगी दीपावली, पंडित भी कंफ्यूज

नॉकिंग साउंड टेस्ट (Knocking Sound Test)

आप शीशे पर हल्के से नॉक करें। यदि शीशे से गहरा या ठोस आवाज आती है, तो यह सामान्य मिरर हो सकता है। टू-वे मिरर की आवाज़ हल्की या खोखली हो सकती है क्योंकि उसके पीछे कोई दीवार या ठोस सामग्री नहीं होती, जिससे नॉक करने पर यह आवाज़ कुछ अलग होती है।

Advertisment

publive-image

बैकलाइट टेस्ट (Backlight Test)

कमरे की रोशनी बंद करके अपने फोन की फ्लैशलाइट या (Hidden Camera Detection Tips) कोई दूसरी लाइट शीशे के पास रखकर देखें। यदि दूसरी तरफ से लाइट गुजरती दिखाई देती है, तो वह टू-वे मिरर हो सकता है।

publive-image

सामान्य शीशे में लाइट पार नहीं जाती, लेकिन टू-वे मिरर में हल्की लाइट दूसरी ओर दिख सकती है।

Detect Hidden in Hostels and Pug Rooms,

ये भी पढ़ें: 500 रुपए के नोट पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो, सोने की डील पर ठगे करोड़ों

Advertisment
Hidden camera how to find spy camera how to find spy camera in room spy camera spy camera app spy camera detector app spy cam app hidden camera detector app hidden camera app हिडेन कैमरा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें