बढ़े DA पर सवाल: नए साल पर खत्म हो पहली एरियर की पहली किस्त का इंतजार, 7.50 लाख कर्मचारी बेकरार
मध्यप्रदेश सरकार ने 28 अक्टूबर को सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों का 4% डीए बढ़ाया था… ये फैसला जनवरी 2024 से लागू हुआ, आदेश जारी हुए और प्रदेश के कर्मचारियों का डीए 46% से बढ़कर 50% हो गया… हालांकि अब इस बढ़े हुए डीए पर सवालिया निशाना उठ गए हैं.. 28 अक्टूबर को आदेश हुआ था कि, पहली एरियर की पहली किस्त दिसंबर महीने में जारी होगी.. लेकिन अब तक प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारी पहली किस्त इंतजार कर रहे हैं…खबर के मुताबिक पहली किस्त का भुगतान कोषालय की वेबसाइट न खुलने की वजह से नहीं हो पाया.. कर्मचारी संघ ने इसे लेकर जांच की मांग की है…