Advertisment

Queen Elizabeth Royal Vault : शाही तिजोरी में दफन होंगी महारानी एलिजाबेथ, क्या है इस तिजोरी का राज, जानिए

Queen Elizabeth Royal Vault : शाही तिजोरी में दफन होंगी महारानी एलिजाबेथ, क्या है इस तिजोरी का राज, जानिए Queen Elizabeth Royal Vault Queen Elizabeth will be buried in the royal vault vkj

author-image
deepak
Queen Elizabeth Royal Vault : शाही तिजोरी में दफन होंगी महारानी एलिजाबेथ, क्या है इस तिजोरी का राज, जानिए

Queen Elizabeth Royal Vault : ब्रिटिश की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth Royal Vault) का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth Royal Vault) के पार्थिव शरीर को एक शाही तिजोरी में दफनाया जाएगा। इस शाही तिजोरी को रॉयाल वॉल्ट कहा जाता है। ब्रिटेन में शाही परिवार के लोगों के पार्थिव शरीर को दफनाने की परंपरा है। महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth Royal Vault)  से पहले उनके पति को भी शाही तिजोरी यानी रॉयल वॉट में दफनाया गया था। इतना ही नही शाही तिजोरी में शाही परिवार के करीब 12 से अधिक लोगों को दफनाया जा चुका है।

Advertisment

अपने पति के पास रहेंगी महारानी एलिजाबेथ

महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth Royal Vault) के अंतिम संस्कार को ऑपरेशल लंदन ब्रिज कोड नाम दिया गया है। जिसके अनुसार महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth Royal Vault) के शरीर को विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चौपल में दफन किया जाएगा। जहां महारानी अपने पति के साथ रहेंगी। यह चौपल महारानी के पिता उनकी मां और बहन राजकुमारी का भी अंतिम विश्राम स्थल है। इस सेंट जॉर्ज चौपल की स्थापना 1475 में की गई थी उस समय यहां शाही समारोह हुआ करते थे।

क्या है रॉयल वॉल्ट का राज

विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चौपल में कई जगाहों पर शवों को दफन (Queen Elizabeth II Funeral) स्थल बने है। उन्ही में से रॉयल वॉल्ट एक है। रॉयल वॉल्ट 15वीं शताब्दी का है। यह सेंट जॉर्ज चौपल के नीचे 16 फीट की दूरी पर बना एक दफन (Queen Elizabeth II Funeral) कक्ष है। इसकी खुदाई और निर्माण 1810 में किया गया था। इसे शाही परिवार के सदस्यों के लिए अंतिम विश्राम स्थल के रूप में डिजाइन किया गया था। रॉयल वॉल्ट 70 फीट लंबा और 28 फीट चौड़ा पत्थर से बना कक्ष (Queen Elizabeth II Funeral) है। इसका प्रवेश द्वार लोहे के गेट से बंद रहता है। रॉयल वॉल्ट में 44 शव रखने के लिए पर्याप्त जगह है। इसमें पत्थर की दीवारों में बनी अलमारियों पर 32 ताबूतों को रखने की व्यवस्था है जबकि बाकी 12 की व्यवस्था रॉयल वॉल्ट के सेंटर में की गई है। अभी तक शाही परिवार के 25 सदस्य इस जगह दफन (Queen Elizabeth II Funeral) किए जा चुके हैं।

Queen Elizabeth II Funeral Place Queen Elizabeth II Funeral Program What is the Royal Vault Queen Elizabeth II's funeral program Queen Elizabeth II's funeral site Queen will be buried in Royal Vault Royal Vault What is the Royal Vault where the Queen will be buried Where will the Queen be buried रॉयल वॉल्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें