Quad Leaders Summit : क्वाड नेता 24 मई को सिडनी में करेंगे बैठक

Quad Leaders Summit : क्वाड नेता 24 मई को सिडनी में करेंगे बैठक

Quad Leaders Summit : क्वाड नेता 24 मई को सिडनी में करेंगे बैठक

Quad Leaders Summit क्वाड देशों के नेता अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में तीसरी बार आमने-सामने की मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने बताया कि इस मुलाकात का मकसद महत्वपूर्ण व उभरती प्रौद्योगिकियों, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन तथा सामरिक रूप से अहम हिंद-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर आपसी सहयोग को गहरा करना है।

Operation Kaveri : 24 घंटों में 550 से ज्यादा भारतीयों को लाया सूडान से भारत!

क्वाड एक चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद समूह है, जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। यह पहली बार होगा, जब ऑस्ट्रेलिया क्वाड देशों के नेताओं की मेजबानी करेगा।

ज्यां-पियरे ने कहा, “ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज की मेजबानी में सिडनी में 24 मई को आयोजित होने वाली क्वाड नेताओं की बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन हिस्सा लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।”

MP Weather Rain Alert: एमपी में एक ​हफ्ते तक बारिश का दौर, भोपाल से लेकर जबलपुर तक भीगेगा, IMD का अलर्ट

अल्बानीज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद जापान की राजधानी तोक्यो में आयोजित क्वाड सम्मेलन में शिरकत की थी।

ज्यां-पियरे ने कहा, “क्वाड नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि वे महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, समुद्री क्षेत्र में जागरूकता और सामरिक रूप से अहम हिंद-प्रशांत क्षेत्र से अन्य संबंधित मुद्दों पर आपसी सहयोग को कैसे गहरा कर सकते हैं।”

Punjab Kapurthala Ghantaghar : 120 साल पुरानी घड़ी में वापस आई जान, फिर से दिखाने लगी आज का समय

राष्ट्रपति बाइडन 19 मई से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा में आयोजित होने वाले जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे।

भारत, अमेरिका और कई अन्य विश्व शक्तियां क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य दखलअंदाजी के मद्देनजर एक स्वतंत्र, मुक्त और संपन्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में लंबे अरसे से बात कर रही हैं।

CM Eknath Shinde: क्या खतरे में है सीएम एकनाथ शिंदे की कुर्सी? विपक्ष शिवसेना यूबीटी ने दिया ये इशारा

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के वास्ते 2017 में एक नयी रणनीति विकसित करने के लिए क्वाड की स्थापना के लंबे समय से लंबित प्रस्ताव को आकार दिया था।

चीन विवादित दक्षिण चीन सागर के लगभग पूरे क्षेत्र पर दावा करता है। इस क्षेत्र में उसका ताइवान, फिलीपींस , ब्रूनेई, मलेशिया और वियतनाम सहित कई अन्य देशों के साथ विवाद है। चीन ने दक्षिण चीन सागर में कई कृत्रिम द्वीपों और सैन्य अड्डों का निर्माण भी किया है।

ये भी पढें...

>>KARNATAKA ASSEMBLY ELECTIONS 2023: आज कर्नाटक जाएंगे सीएम शिवराज, कई दिग्गज नेता पहले से मौजूद

>> MP SHAJAPUR NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार शाजापुर, SDM ने ली बैठक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article