जापान। Quad Leaders Summit In Japan इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी टोक्यो से सामने आ रही है जहां पर क्वाड लीडर्स समिट (Quad Leaders Summit) का आयोजन किया जा रहा है जहां इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (fumio kishida)टोक्यो में क्वाड लीडर्स समिट के लिए एक साथ इकट्ठा हुए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कही बात
इस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, इतने कम समय में ‘क्वाड’ समूह ने विश्वव स्तर पर एक महत्तवपूर्ण स्थान बना लिया है। आज ‘क्वाड’ का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है। हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है।जापान’क्वाड’ के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक फ्री, ओपन और समावेशी ‘इंडो पैसिफिक क्षेत्र’ को प्रोत्साहन मिल रहा है। जो हम सभी का साझा उद्देश्य है। कोविड19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने वैक्सीन वितरण, जलवायु कार्रवाई, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, आपदा में प्रतिक्रिया, आर्थिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में आपसी समन्वय बढ़ाया है। इसने इंडो-पैसिफिक में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित हो रही है।
जापान: टोक्यो में ‘क्वाड’ फेलोशिप इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा। pic.twitter.com/PCtlNOpmNe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2022
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने कही बात
इसे लेकर समिट में कहा कि, इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा। हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं। जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे। हम साझा मूल्यों और हमारे पास मौजूद विजन के लिए हम एक साथ हैं। क्वाड के पास आगे बहुत काम है। इस क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर रखने, इस महामारी से निपटने और इसके बाद जलवायु संकट को दूर करने के लिए हमारे पास बहुत काम है।
जापान के पीएम ने दिया ये बयान
इस समिट में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को पूरी तरह से चुनौती देता है। हमें आसियान, दक्षिण एशिया के साथ-साथ प्रशांत द्वीप देशों की आवाज को ध्यान से सुनना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज ने कहा
इस समिट में PM एंथनी अल्बनीज ने कहा कि, मेरी सरकार आपके देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई ऑस्ट्रेलियाई सरकार आर्थिक, साइबर, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के माध्यम से जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने और अधिक लचीला इंडो पैसिफिक क्षेत्र के निर्माण को प्राथमिकता देती है।