QS Ranking 2024: IIT बॉम्बे को मिली विश्व में 149वीं रैंक, जानें भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक रैंकिंग

QS Ranking 2024: IIT बॉम्बे को मिली विश्व में 149वीं रैंक, जानें भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक रैंकिंग

QS Ranking 2024: IIT बॉम्बे को मिली विश्व में 149वीं रैंक, जानें भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक रैंकिंग

QS Ranking 2024: विश्व स्तर पर विश्वविद्यालयों की हर साल रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds द्वारा आज 28 जून 2023 को इस साल का रैंकिंग जारी कर दिया गया है। जिसमें आइआइटी बॉम्बे को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में विश्व की सर्वश्रेष्ठ विश्विविद्यालयों की सूची में 149वां स्थान मिला है। इस साल 2900 संस्थानों की रैंकिंग तैयार की गई है। इस रैंकिंग में 45 भारतीय संस्थानों ने हिस्सा लिया है।

IIT बॉम्बे टॉप 150 युनिवर्सिटीयों में शामिल

IIT बॉम्बे दुनिया की बेस्ट 150 युनिवर्सिटीयों में शामिल हो गया है। वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की हर साल रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds द्वारा आज, 28 जून 2023 को जारी किए गए इसके 20वें संस्करण यानी QS वर्ल्ड विश्वविद्यालय रैंकिंग 2024 में आइआइटी बॉम्बे को विश्व की सर्वश्रेष्ठ विश्विविद्यालयों की सूची में 149वां स्थान मिला है।

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय IIT संस्थान को इस रैंकिंग में टॉप 150 संस्थानों की सूची में जगह मिली है। इस संस्था का इस साल भारतीय संस्थानों में सबसे बेहतर रैंक हैं। पिछले साल जारी की गई वर्ल्ड रैंकिंग में IIT बॉम्बे को 172वीं रैंक मिली थी। वहीं, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बेंगलूरू को 2016 में 147वीं रैंक मिली थी।

जानें 100 में मिले कितने अंक

Quacquarelli Symonds द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न मानकों के आधार पर आइआइटी बॉम्बे को कुल स्कोर 100 में 51.7 अंक प्राप्त हुए। इसके चलते संस्थान को टॉप 150 संस्थानों में स्थान प्राप्त हुआ है और पिछले साल के मुकाबले इस साल यह संस्था सूची में 23 स्थान ऊपर उछल कर 149वा स्थान प्राप्त किया है।

45 भारतीय संस्थानों ने लिया हिस्सा

Quacquarelli Symonds के संस्थापक और CEO Nunzio Quacquarelli ने रैंकिंग जारी करते हुए बताया कि इस साल पूरे विश्व के 2900 संस्थानों की रैंकिंग तैयार की गई है। इस रैंकिंग में 45 भारतीय संस्थानों ने हिस्सा लिया है। जिसमें IIT बॉम्बे को भारत के तरफ से सर्वश्रेष्ठ रैंक प्राप्त हुआ है।

QS वर्ल्ड युनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के तरफ से भाग लिए कुछ युनिवर्सिटीयों का रैंक-

  • आइआइटी बॉम्बे - 149वीं रैंक
  • आइआइटी दिल्ली - 197वीं रैंक
  • आइआइएससी बेंगलूरू - 225वीं रैंक
  • आइआइटी खड़गपुर - 271वीं रैंक
  • आइआइटी कानपुर - 278वीं रैंक
  • आइआइटी मद्रास - 285 रैंक
  • आइआइटी गुवाहाटी - 364वीं रैंक
  • आइआइटी रुड़की - 369वीं रैंक
  • दिल्ली विश्वविद्यालय - 407वीं रैंक
  • अन्ना यूनिवर्सिटी - 427वीं रैंक
  • आइआइटी मद्रास - 285वीं रैंक
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (निजी विश्वविद्यालय) - 780वीं रैंक

ये भी पढ़ें 

Income tax return: ये है आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख, देर होने पर देना होगा जुर्माना

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जुड़ी नई सर्विस, अब ऐसे करें E-KYC

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article