QR Code LPG Cylinder : अक्सर घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को शिकायत रहती है कि उनके सिलेंडर (QR Code LPG Cylinder) से 1 से 2 किलो कम गैस निकली है। ऐसी शिकायते गैस सिलेंडर (QR Code LPG Cylinder) कंपनियों को आए दिन मिली रहती है। ऐसे में सिलेंडरों से गैस चोरी रोकने के लिए केंन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जिसके बाद से गैस चोरी करने वाले को आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा। पहले गैस चोरी करने वाले को ट्रेस करना मुमकिन नहीं था, जिसके चलते ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हो पाती थी। लेकिन सरकार के इस कदम से गैस चोरी करने वालों को पकड़ा जा सकता है।
सिलेंडर में लगेगा क्यूआर कोड़
दरसअल, सरकार अब घरेलू गैस सिलेंडरों में क्यूआर कोड़ (QR Code LPG Cylinder) लगाने जा रही है। जिसके तहत ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अब एलपीजी गैस सिलेंडर (QR Code LPG Cylinder) से गैस की चोरी को रोकने के लिए सिलेंडर को क्यूआर कोड (QR Code LPG Cylinder) से लैस किया जाएगा। इस क्यूआर कोड के जरिए गैस सिलेंडर में मौजूद गैस की ट्रैकिंग करना बहुत आसान हो जाएगा। साथ ही गैस चोरी करने वाले को भी आसानी से पकड़ा जा सकता है। हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि सरकार इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अगले 3 महीने के अंदर सिलेंडरों पर क्यूआर कोड़ (QR Code LPG Cylinder) लगाने का काम पूरा करना सुनिश्चत किया है। नए गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड (QR Code LPG Cylinder) डाला जाएगा। वहीं गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड के मेटल स्टीकर को गैस सिलेंडर पर चिपकाया जाएगा।
क्या है क्यूआर कोड के फायदे?
खबरों के अनुसार गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड (QR Code LPG Cylinder) लगाए जाने से सिलेंडर को ट्रेक करना आसान हो जाएगा। इससे पहले गौस चोरी होने की शिकायत पर इसकी ट्रैकिंग आसानी नहीं थी, लेकिन अब क्यूआर कोड़ (QR Code LPG Cylinder) लगाए जाने के बाद गैस सिंलेडर की ट्रैकिंग (QR Code LPG Cylinder) और गैस चोरी करने वाले को आसानी से पकड़ा जा सकता है। ऐसे में ग्राहक को पूरी गैस मिलेगी और गैस चोरी के मामलों में कमी आएगी। क्यूआर कोड (QR Code LPG Cylinder) से यह भी पता किया जा सकेगा कि गैस की कितनी बार अब तक रिफिलिंग की जा चुकी है। साथ ही सिलेंडर को रिफिलिंग सेंटर से घर तक आने में कितना समय लगा। इतना ही नहीं क्यूआर कोड़ (QR Code LPG Cylinder) से यह भी पता लगाया जा सकेगा कि घरेलू गैस सिलेंडर को कोई कमर्शियल काम के लिए यूज तो नहीं कर रहा है।