Qatar World Cup 2022: अर्जेंटीना फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 2022 का कतर फुटबॉल वर्ल्ड कप उनका आखिरी विश्व कप है। वहीं स्टार फुटबॉसर ने कहा कि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले वो थोड़ा नर्वस है। मेसी का यह पांचवा फुटबॉल वर्ल्ड कप है हालांकि वो अर्जेंटीना को कप नहीं दिला पाए है।
कतर वर्ल्ड कप 2022 से पहले इएसपीएन से बात करते हुए मेसी ने कहा कि मै वर्ल्ड कप होंने में जितने दिन बचे है मै उसकी गिनती करता रहता हूं। इस दौरान मुझे नर्वस फिल हो रहा है। क्या होंने वाला है और क्या होगा।
इस 35 वर्षीय खिलाड़ी का यह पांचवा विश्व कप है।अर्जेंटीना ने दो बार(1978,1986) फुटबॉल विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।आखिरी बार 2014 में अर्जेंटीना की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन जर्मनी के हाथों फाइनल में हार मिली थी। वहीं मेसी की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अर्जेंटीना को 164 बार देश का प्रतिनिधित्व किया है और 90 गोल अपने नाम किया है।