हाइलाइट्स
-
पिछले साल वर्ल्ड कप में प्लेयर्स के हाथ में दिखा था हूप बैंड
-
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के टॉम कोहलर को पहने देखा Q Collar
-
बेन इंजुरी की रिस्क को कम करती है यह डिवाइस
Q Collar: क्रिकेट मैच में कई बार प्लेयर्स को नए गैजेट्स के साथ देखा जाता है। पिछले साल वर्ल्ड कप में कई प्लेयर्स के हाथ में हूप बैंड (Whoop Band) दिखा था।
हाल में IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स में टॉम कोहलर-कैडमोर को एक खास डिवाइस पहने हुए देखा गया है।
टॉम कोहलर ने अपने गले में इस डिवाइस को पहन रखा है।
हम बात कर रहे हैं Q Collar की। ये गैजेट प्लेयर्स को ब्रेन इंजरी के रिस्क से बचाता है।
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब कैडमोर ने Q Collar को पहना है। उन्होंने इससे पहले 17 अगस्त 2023 में पहना था।
उस वक्त भी इस डिवाइस ने लोगों का ध्यान खींचा था। आइए जानते हैं इस डिवाइस की खासियत क्या है।
Q Collar क्या है ?
ये एक प्रोटेक्टिव डिवाइस है, जो ब्रेन इंजरी के रिस्क को कम करता है। क्रिकेट या फिर अन्य स्पोर्ट्स के दौरान प्लेयर्स को सिर में चोट लगने की आशंका रहती है।
Q Collar उस चोट के असर को कम से कम रखता है। इस डिवाइस को Q30 Innovations ने तैयार किया है।
क्या है Q Collar का फायदा
ये कॉलर गले की नसों पर हल्का प्रेशर क्रिएट करता है, जिससे स्कल में ब्लड वॉल्यूम बढ़ जाता है।
इससे दिमाग स्टेबल रहता है और चोट के दौरान इसका मूवमेंट कम से कम होता है।
चोट के वक्त ब्रेन के मूवमेंट की वजह से ही ब्रेन इंजरी होती है। ये डिवाइस ब्लड वॉल्यूम को बढ़ाकर ब्रेन इंजरी के चांस को कम कर देता है।
ये खबर भी पढ़ें: Madhavi Raje Scindia’s funeral: राजमाता माधवी राजे सिंधिया को ज्योतिरादित्य ने दी अंतिम विदाई, कुछ देर में देंगे अग्नि
क्या क्रिकेट में कर सकते हैं Q Collar का यूज?
डॉक्टर्स का मानना है कि वैसे तो क्रिकेट में हेलमेट काफी बेहतर टूल है। ये प्लेयर्स को इंजरी से बचाता है।
इसलिए हमें कम से कम ब्रेन इंजरी के केस देखने को मिलते हैं। हालांकि, ऐसे भी कुछ मौके आए हैं, जब प्लेयर्स को क्रिकेट मैच के दौरान गंभीर चोट आई है।