इंदौर। प्रदेश समेत पूरा देश कोरोना महामारी के इस विकराल समय से जूझ रहा है। प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने शादी समारोह पर रोक लगाई हुई है। इसके बाद बावजूद भी कुछ लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शादी समारोह में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी करने में नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के इंदौर शहर से सामने आया है।
यहां एक सरकारी कर्मचारी की बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से की गई। इतना ही नहीं यहां काफी संख्या में रिश्तेदारों के साथ शादी का जश्न मनता रहा। देर रात तक यहां गानों की धुन पर ठुमके लगते रहे। दरअसल बुधवार को राजेन्द्र नगर थाना छेत्र के गणेश नगर में बने एक शादी गार्डन में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी राजू सोलंकी की बेटी की शादी बड़े धूम धाम से की गई।
यहां जमकर शादी का जश्न मनता रहा। प्रशासन को भी इसकी खबर नहीं हुई। इतना ही नहीं किसी ने मौके पर पहुंचकर शादी के स्थान पर भी नहीं रोका। बिना अनुमति के आयोजित की गई इस शादी में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।
शादियों पर लगी है रोक…
बता दें कि इंदौर कलेक्टर ने पिछले दिनों शादियों को लेकर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। इसके बाद भी यहां शादियों का समारोह जारी रहा। शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है। अब प्रशासन शहर में होने वाली शादियों के स्थान पर जाकर दबिश दे रही है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण यहां शादियों की अनुमति नहीं दी गई है। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना केसों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। साथ ही कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक भी लागू किया है। अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ ही मिश्रा ने कहा कि राजधानी में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। इसको लेकर जल्द ही फैसला जारी किया जा सकता है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सख्ती की जा रही है। मिश्रा ने कहा कि रोजाना हजारों की संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं तो रोजाना हजारों की संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि कोरोना का स्थाई इलाज केवल वैक्सीन है। इसे राष्ट्रीय फर्ज मानकर टीकाकरण कराएं। प्रदेश में 24 घंटे में 12,756 नए संक्रमित मरीज मिल है,जिसमें इंदौर में 1811, भोपाल में 1853, जबलपुर 795, ग्वालियर 1024 मरीज मिले। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस 92773 है जबकि 24 घंटे में 105 लोगों की मौत हुई है।