Pushpa The Rise: अल्लू अर्जुन की फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल, रिलीज डेट का हुआ एलान

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मी सितारे अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म “पुष्पा- द राइज” 17 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इस बहुभाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म के लेखक और निर्देशक सुकुमार हैं। “पुष्पा- द राइज” में दिखाया गया है कि आंध्र की पहाड़ियों पर लाल चंदन की चोरी कैसे होती है और एक लालची व्यक्ति की कहानी के जरिये गिरोह का पर्दाफाश होता है।
This December, Theatres will go Wild with the arrival of #PushpaRaj 🔥#PushpaTheRise will hit the Big Screens on DEC 17th.#PushpaTheRiseOnDec17#ThaggedheLe 🤙@alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @Dhananjayaka @aryasukku @ThisIsDSP @adityamusic @MythriOfficial pic.twitter.com/qkDSOM41G9
— Pushpa (@PushpaMovie) October 2, 2021
फिल्म के आधिकारिक ट्वीट में कहा गया, “इस दिसंबर पुष्पा- द राइज सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बड़े पर्दे पर 17 दिसंबर को फिल्म रिलीज होगी।” मुत्तमशेट्टी मीडिया के सहयोग से मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित की जाएगी।