Best Scholarship Scheme For Students: कई बार होनहार छात्र घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते अच्छे से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं. कई राज्यों में ऐसे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम निकालते हैं.
इस बार उत्तरप्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए पूर्वदशम और दशमोत्तर स्कॉलरशिप योजन के आवेदन के लिए नया टाइम टेबल की शुरुआत कर दी है.
इन स्कीम में पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना और उनके आर्थिक बोझ को हल्का करना है, ताकि किसी भी छात्र की पढ़ाई पैसे के कारण न रुकने पाए.
योग्य और इच्छुक छात्रों को पढ़ाई के लिए पैसों की कमी न आए.
क्या है लास्ट डेट
मुरादाबाद में भी जो छात्र-छात्राएं पूर्व दशम छात्रवृति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने चाहते हैं वे 13 जनवरी तक 2025 आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने पूरी प्रोसेस के लिए टाइम टेबल जारी किया है. 20 जनवरी तक आवेदन पत्रों को वेरीफाइड किया जाएगा. उसके बाद विद्यालयों को आवेदन पत्रों को आगे बढ़ाना होगा.
ये भी पढ़ें: MP बोर्ड एग्जाम की तैयारी करना होगा आसान: इन कामगार टिप्स पर दें ध्यान; पेपर में आएंगे अच्छे मार्क्स
टाइम टेबल
2024-25 शैक्षिक सत्र में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग) के तहत मास्टर डाटा तैयार करने, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्र संख्या की प्रमाणिकता, छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन तथा इन आवेदनों को प्राप्त करने के बाद फॉरवर्ड और कैंसिल करने की प्रक्रिया को लेकर समाज कल्याण विभाग ने टाइम टेबल निर्धारित की है.
समय सीमा का पालन करें
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि विद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं को मास्टर डाटा तैयार करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तय की गई है।
छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 है, और विद्यालयों को आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित करके अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है।
उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वे समय पर अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
MP के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के हित के लिए कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं. यह स्कॉलरशिप राज्य के 12 वीं पास और कॉलेज कम्पलीट करने वाले बच्चों को आर्थिक रूप से मदद करती है. अगर आप भी मध्यप्रदेश के रहवासी हैं और 12वीं या कॉलेज पास हैं तो आप इन स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं.
मुख्य रूप से इन स्कॉलरशिप का उद्देश्य अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अल्पसंख्यकों को राज्य सरकार द्वारा छात्रवृति देना है. ताकि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी न सहना पड़े.
आज हम आपको मध्यप्रदेश की कुछ स्कॉलरशिप प्रोग्राम बताएंगे. जिसका आप अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर…