हनी ट्रैप मामले में फ्लैट को लेकर हटाए गए थे पुरुषोत्तम शर्मा

भोपाल. प्रदेश के डीजी रैंक के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को पत्नी के साथ मारपीट करने संबंधी वीडियों वायरल होने के बाद शासन ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है। इसके बाद डीजी से संबंधित पुरानी बातों पर भी लोग चर्चा करने लगे हैं। इस आइपीएस अफसर का नाम पूर्व में हनी ट्रैप मामले में भी आने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ् ने उन्हें पद से हटा दिया था। उस समय पुरुषोत्तम शर्मा डीजी एसटीएफ और साइबर क्राइम थे।
पत्नी से मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
रविवार—सोमवार की रात सोशल मीडिया पर डीजी प्रोसीक्यूशन पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी के साथ मारपीट संबंधी कथित वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने पर शासन सक्रिय हुआ और मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए शासन ने डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को तुरंत कार्यमुक्त कर दिया। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि डीजी की पत्नी की तरफ से कोई शिकायत आती है तो डीजी के खिलापफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हनी ट्रैप मामले में आया था नाम
आइपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का नाम वर्ष 2019 में हाइ प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में भी आया था। उस समय पुरुषोत्तम शर्मा डीजी एसटीएफ और साइबर क्राइम थे। उस समय तत्कालीन डीजीपी वीके सिंह ने बिना जानकारी—अनुमति के गाजियाबाद में एक फ्लैट को लेकर आपत्ति की थी। इस मामले में मीडिया में पुरुषोत्तम शर्मा के बात करने पर नाराज तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन्हें डीजी एसटीएफ व साइबर क्राइम पद से हटाते हुए डीजी अभियोजन के पद पर भेज दिया था। उस फ्लैट को लेकर ब्यूरोक्रेट्स व पुलिस अधिकारियों का नाम चर्चा में आया था।