पंजाब: Punjabi Singer Sidhu Moosewala Murder Case प्रदेश में समेत देश के हर गलियारे में सिंगर और राजनैतिक नेता सिद्धू (Singer Sidhu Moosewala ) के निधन से गहरा आघात लगा है जहां पर पंजाब की मानसा पुलिस थाने में हमलावरों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 341 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत सिटी -1 मानसा पुलिस स्टेशन (ज़िला मानसा) में FIR दर्ज की गई है।
हत्या के पहले का वीडियो आया सामने
आपको बताते चलें कि, बीते दिन रविवार को पंजाब के 28 वर्षीय गायक और राजनैतिक नेता सिद्धू मूसेवाला ( Singer Sidhu Moosewala) की हत्या कर दी गई है। जहां पर बताते चलें कि, पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी। जिस मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है। जहां पर हत्या से पहले की साजिश सीसीटीवी वीडियो के जरिए सामने आई है जिसमें हमलावरों की गाड़ी सिंगर मूसेवाला का पीछा कर रही थी।
पंजाब: मनसा थाने में पुलिस सिद्धू मूसेवाला के वाहन की जांच कर रही है। pic.twitter.com/ho90UFqX4e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
सीएम मान ले रहे अपडेट
इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सिद्धू मूस वाला हत्याकांड पर हर मिनट अपडेट ले रहे हैं। वह आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मनसा भेजा गया है। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
अपने गानों में दिया था मौत का संकेत
आपको बताते चलें कि, सिद्दधू की मौत से पहले ही उनके गानों में मौत का अलर्ट सामने आया था। जिसमें उनके गाने द लास्ट राइड और 295 लगेगी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। ये संयोग ही है कि इनके टाइटल में ही उनकी मौत का अलर्ट था।यह गीत पंजाब में हो रही पवित्र ग्रंथ की बेअदबी की घटनाओं को लेकर था। इसके बोल थे- सच बोलेंगा तो 295 लगेगी। 29 तारीख और 5वां महीना यानी 29 मई को ही उनकी मौत हो गई।