Advertisment

Road Safety: पंजाब सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए करेगा विशेष बल गठित, पढ़ें विस्तार से

चंडीगढ़। पंजाब सरकार यातायात को संभालने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक विशेष बल गठित करेगी। सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं।

author-image
Bansal news
Road Safety: पंजाब सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए करेगा विशेष बल गठित, पढ़ें विस्तार से

चंडीगढ़। पंजाब सरकार यातायात को संभालने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक विशेष बल गठित करेगी। राज्य में प्रतिदिन औसतन 12-14 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। पंजाब पुलिस के तहत गठित होने वाले सड़क सुरक्षा बल के जवानों को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर तैनात किया जाएगा जहां प्रति वर्ष लगभग 75 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

Advertisment

बल के नोडल अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस राय ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि बल 15 अगस्त से पहले काम करना शुरू कर दे।’’ उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा बल के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च करेगी। राय ने कहा कि इस बल के कर्मियों को विशेष वर्दी दी जाएगी जिसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह विशेष बल है तो इसलिए इसकी वर्दी भी अलग होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 4,500-5,000 लोग मारे जाते हैं, इस तरह औसतन प्रतिदिन 12-14 लोगों की मौत होती है। पंजाब में प्रति वर्ष लगभग 5,000-6,000 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। अधिकारी ने कहा कि पंजाब के यातायात अनुसंधान संस्थान ने पाया कि 75 प्रतिशत दुर्घटनाएं और मौत राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों तथा जिलों की प्रमुख सड़कों पर होती हैं।

उन्होंने कहा कि यह भी पाया गया कि अधिकतर हादसे शाम छह बजे से रात 12 बजे के बीच तेज गति से गाड़ी चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें :

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी को यूएई के राष्ट्रपति ने बांधा फ्रेंडशिप बैंड, अबू धाबी में IIT खोलने समेत हुए 3 समझौते

Aaj ka Panchang: कल इतने बजे से शुरू होगा पुनर्वसु नक्षत्र, आज का पंचांग के अनुसार क्या है आज का राहुकाल

Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल

Advertisment

चाय सुट्टा बार की दिलचस्प कहानी, उधार की चाय पत्ती से शुरू किया सफ़र, आज 300 करोड़ का टर्नओवर

First Indian Colour Movie: भारत में बनी पहली कलर फिल्म कौन सी थी? आइए जानते हैं इसकी कहानी

Road Accidents road safety Punjab news road accidents in india High Speed Road Accidents National Road Safety Board
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें