चंडीगढ़। Gangster Jaggu Bhagwanpuria पंजाब पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया से कथित रूप से जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की।
जानिए क्या दिया अधिकारी ने बयान
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बयान में कहा कि दो महीने से भी कम समय में यह चौथी बार था जब भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्करों के बीच सांठगांठ को ‘‘अवरुद्ध’’ करने के लिए छापेमारी की गई। इससे पहले पुलिस ने अर्श दल्ला, लखबीर लांदा, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की थी।
2,371 ठिकानों पर की छापेमारी
डीजीपी ने कहा कि राज्य भर में पुलिस की कम से कम 409 टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान भगवानपुरिया से जुड़े लोगों के 2,371 ठिकानों पर छापेमारी की गई। विभिन्न टीम में करीब 2,863 पुलिसकर्मी शामिल थे।