PNB KYC Rules: देश के सभी बैंक समय-समय अपने नियमों में बदलाव करते रहते हैं। इसी तरह देश के बड़े बैंकों में शामिल पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी अपने नियमों में अपडेट किया है। अगर आप भी पीएनबी बैंक के कस्टमर (PNB Account Holder) हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। पीएनबी (PNB Bank) कुछ अकाउंट को बंद करने वाला है।
ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर पीएनबी बैंक ऐसा क्यों कर रहा है। इसमें कौन से अकाउंट शामिल हैं। इसमें कहीं आपका अकाउंट भी तो शामिल नहीं है। जानते हैं पीएनबी कब से ये अकाउंट बंद करने वाला है।
इस दिन से बंद हो जाएंगे पीएनबी अकाउंट
पंजाब नेशनल बैंक (PNB News) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते कहा है बैंक के कुछ चुनिंदा ग्राहकों के एकाउंट 16 फरवरी से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि इसे फिर से चालू करने के लिए आपको कुछ जरूरी काम करना पड़ेंगे। चलिए जानते हैं अकाउंट (PNB Account Holder) चालू रखने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा।
पीएनबी क्यों बंद कर देगा अकाउंट
जानकारी के अनुसार कई बार कस्टमर लंबे समय तक अपने अकाउंट में पैसा रखने के बाद भी किसी भी तरह का ट्रांजस्शन नहीं करते हैं।
ऐसे में यदि आपने भी तीन साल से ज्यादा समय से अपने अकाउंट से किसी भी तरह का ट्रांजक्शन नहीं किया है। तो ऐसे में बैंक आपका अकाउंट बंद कर देगी।
ऐसे फिर से शुरू होगा अकाउंट
आपको बता दें यदि आपने भी 3 साल से अकाउंट में किसी भी तरह का पैसों का लेनदेन नहीं किया है तो बैंक आपका अकाउंट बंद कर देगी।
इसे फिर से चालू कराने के लिए आपको बैंक में जाकर केवाईसी (KYC) करानी होगी। तभी आपका अकांउट फिर से शुरू होगा।
ऐसे खाते हो जाएंगे बंद
Important Announcement: Please take note.#Announcement #Notice #Banking #PNB pic.twitter.com/Grv58UwEuz
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 16, 2025
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ खातों में पिछले 3 वर्षों से कोई ग्राहक प्रेरित लेन-देन नहीं हुआ है तथा इन खातों में कोई शेष राशि नहीं है।
इन खातों का दुरुपयोग एवं अन्य अंतर्निहित जोखिमों को रोकने के लिए बैंक ने ऐसे खातों को बंद करने का निर्णय लिया है।”
कब तक अपडेट नहीं कराया है PNB अकाउंट
आपको बता दें बैंक ने कहा है कि ऐसे खातों, जिन्होंने 31 दिसंबर 2024 तक 3 वर्षों से अधिक समय तक कोई कस्टमर ने किसी प्रकार का लेन-देन नहीं हुआ है।
जिनमें कोई शेष राशि नहीं है या शून्य शेष बचा है, तो ऐसे खाताधारकों को नोटिस दिया जाता है, कि वे संबंधित शाखाओं में अपने नए केवाईसी दस्तावेज जमा कर अपने खातों को सक्रिय करवा लें।
आपको बता दे ऐसा न करने पर इन अकाउंट्स को बिना किसी पूर्व सूचना के एक महीने बाद अकाउंट बंद कर दिए जाएंगा।
15 फरवरी तक जरूर कर लें ये काम
जिन खाताधारकों ने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है वे 15 फरवरी 2025 तक या उससे पहले संबंधित शाखाओं में जाकर केवाईसी दस्तावेज जमा कर अपने खातों को एक बार फिर एक्टिवेट करा लें।
ताकि वे बैंक के साथ बिना किसी बाधा के बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा पाएं।
जानकारी के अनुसार यदि ये अकाउंट नहीं किए गए तो इन्हें 16 फरवरी 2025 तक या उसके बाद बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया जाएगा।
ऐसे करा पाएंगे पीएनबी अकाउंट का KYC अपडेट
अगर आप अपने अकाउंट का KYC अपडेट (PNB KYC Rules Hindi) कराना चाहते हैं तो बैंक कस्टमर्स नजदीकी ब्रांच में जाकर व्यक्तिगत रूप से अपनी केवाईसी करा सकते हैं।
ऐसे में उन्हें पहचान प्रमाण, एड्रेस प्रूफ (Address Proof) , लेटेस्ट फोटो, पैन कार्ड (PAN Card) , इनकम सोर्स आदि की जानकारी देने संबंधी जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
इन दस्तावेजों को ले जाकर आप अपडेट करा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप चाहें तो पीएनबी वन (PNB One) , इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (IBS), पंजीकृत ईमेल/पोस्ट भेज कर भी अपनी केवाईसी करा सकते हैं।
आखिर क्या होतें हैं Dormant/Inoperative Accounts?
आपको बता दें यदि कोई कस्टमर लगातार 12 महीनों यानी एक साल तक किसी अकाउंट से लेन-देन नहीं करता है तो इस कंडीशन में उसका खाता निष्क्रिय यानी डिएक्टीवेट मान लिया जाता है।
इसके अलावा यदि लगातार 24 महीने तक यानी दो साल तक अकाउंट से किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं तो उस अकाउंट को डॉर्मेंट अकाउंट (Dormant Account) की श्रेणी में डाल दिया जाता है।
क्या डॉर्मेंट अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं
आपको बता दें डॉर्मेंट अकाउंट से न तो आप पैसे निकाल सकते हैं और न ही उसमें जमा कर सकते हैं। इसे एक्टिव करवाने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। इसे केवाईसी के माध्यम से अपडेट करना होता है।