IPL: पंजाब किंग्स ने कप्तान सैम करन के दोहरे प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं प्लेऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान रॉयल्स लगातार चौथा मैच हारी है। सैम करन ने नाबाद 63 रन बनाए और 2 विकेट चटकाए।
A successful outing in Guwahati thanks to a successful chase from the Punjab Kings ❤️
Captain Sam Curran remains unbeaten to complete a 5-wicket win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/MArpGY4ELY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
18.5 ओवर में जीती पंजाब किंग्स
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। RR ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। इस टारगेट को पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान सैम करन मैन ऑफ द मैच रहे।
सैम करन की मैच जिताऊ फिफ्टी
पंजाब के कप्तान सैम करन ने 41 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली। रिली रोसो और जितेश शर्मा ने 22-22 रन बनाए। RR की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके।
रियान पराग की 48 रन की पारी
राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 48 रन रियान पराग ने बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन और टॉम कोहलर-कैडमोर ने 18-18 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए।