Punjab Government Helpline Number: पंजाब सरकार ने कर दिया ऐसा काम छात्र होता रहा परेशान, जानें क्या है माजरा

पंजाब सरकार ने NRI लोगों की परेशानियों के समाधान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर किया था किया तो भलाई के लिए लेकिन नंबर की गलती ने एक छात्र का जीवन मुहाल कर दिया है।

Punjab Government Helpline Number:  पंजाब सरकार ने कर दिया ऐसा काम छात्र होता रहा परेशान, जानें क्या है माजरा

पंजाब। Punjab Government Helpline Number पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पंजाब सरकार ने NRI लोगों की परेशानियों के समाधान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर किया था किया तो भलाई के लिए लेकिन नंबर की गलती ने एक छात्र का जीवन मुहाल कर दिया है। जी हां इधर नंबर जारी हुआ उधर जर्नलिज्म छात्र परेशान होता रहा।

जाने क्या है मामला

आपको बताते चलें कि, पंजाब सरकार द्वारा जो नंबर जारी किया गया था वह दरअसल लुधियाना के रहने वाले जर्नलिज्म के छात्र का निकला जिसके चलते छात्र के पास रोजाना उसके पास हजारों कॉल आ रही हैं। वह इससे बहुत परेशान हो चुका है। जिसे लेकर छात्र ने बताया कि, 819400002 नंबर उसका है जिसका लुधियाना के मॉल रोड पर एक उनका शोरूम है। उसका नंबर पंजाब सरकार द्वारा पोर्टल पर डाल दिया गया है। जिस कारण उसे रोजाना 700 से 800 लोगों की कॉल आ रही है। रात को भी उसके पास फोन किए जा रहे है। जिससे वह न तो सो पा रहा है और न ही पढ़ाई कर पा रहा है।

एक क्लेरिकल मिस्टेक ने किया परेशान

यहां पर सरकार ने NRI लोगों की मदद करने के लिए अच्छा रास्ता निकाला है, लेकिन क्लेरिकल मिस्टेक की वजह से उसे परेशान होना पड़ रहा है। अमेरिका और कनाडा से उसे रोजाना फोन आ रहे हैं।कॉल करने वाले लोग अपने कागजात जमा करने या मकान और प्लाट पर कब्जा होने की बात कह रहे हैं। इसे लेकर आगे कहा कि, वह इस क्लेरिकल मिस्टेक को ठीक करे ताकि वह सही से पढ़ाई कर सके। उसने पंजाब सरकार को रिट्वीट कर उसे ठीक करने की भी गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article