Punjab Building Collapsed: लुधियाना में फैक्टरी की इमारत ढही, 3 की मौत, NDRF टीम बचाव में जुटी

पंजाब। लुधियाना में सोमवार को बाबा मुकंद सिंह नगर में एक (Punjab Building Collapsed) फैक्टरी जमींदोज हो गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि लगभग पांच मजदूरों के अंदर फंसे होने का अंदेशा जताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इमारत की दूसरी मंजिल के लेंटर को जैक लगाकर उठाया जा रहा था।
Punjab: One dead, 10 injured & hospitalised after the lintel of a factory collapsed in Giaspura Daba, Ludhiana today. 36 people have been rescued till now. NDRF, SDRF, Police, and district administration are present at the spot and carrying out rescue & relief operation. pic.twitter.com/tkZ4a0WsXL
— ANI (@ANI) April 5, 2021
NDRF टीम बचाव में जुटी
फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ (Punjab Building Collapsed)सहित दमकल विभाग की टीमें जुटी हुई हैं। वह मलबा हटाकर अंदर फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं हादसे के बाद फिर नगर निगम पर सवालिया निशान लग गया है कि आखिरकार पुरानी इमारत को दूसरी मंजिल की छत को जैक से उठाने की अनुमति कैसे दी गई। अगर निगम से कोई परमिशन नहीं ली गई है, तो फिर निगम अफसरों ने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की। वहीं पुलिस ने फैक्टरी के मालिक और ठेकेदार पर मामला दर्ज कर लिया है।
40 मजदूर काम में जुटे थे
जानकारी के अनुसार मुकंद सिंह नगर में जसमेल सिंह एंड संस की पुरानी (Punjab Building Collapsed) फैक्टरी है। बीते कुछ दिन से फैक्टरी की दूसरी मंजिल के लेंटर को ऊपर उठाने का काम चल रहा था। सोमवार सुबह लगभग चार बजे 40 मजदूर काम में जुटे थे। सारा काम पूरा हो चुका था। सुबह दस बजे जैक हटाया गया तो फैक्टरी की पहली मंजिल की छत नीचे गिर गई। इसके साथ ही इमारत ढह गई। एक दम मिट्टी का गुबार उठा। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ भागे और किसी तरह इमारत में फंसे कुछ मजदूरों को वहां से निकाल लिया।