Punjab Election 2022 : केजरीवाल ने बतया इतनी तारीख को आप करने जा रही है ,पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उमीदवार के नाम की घोषणा

Punjab Election 2022 : केजरीवाल ने बतया इतनी तारीख को आप करने जा रही है ,पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उमीदवार के नाम की घोषणा Punjab Election 2022: Kejriwal told that AAP is going to do this on such a date, announced the name of the candidate for the post of Chief Minister in Punjab

Punjab Election 2022 : केजरीवाल ने बतया इतनी तारीख को आप करने जा रही है ,पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उमीदवार के नाम की घोषणा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम बताने की अपील की थी। इस बाबत उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था। केजरीवाल ने तब कहा था कि वह ‘आप’ सांसद भगवंत सिंह मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहते थे, लेकिन मान ने यह फैसला पंजाब की जनता पर छोड़ने पर जोर दिया।

मंगलवार दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा

केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए कहा, ‘पंजाब में ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम मंगलवार दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा।’‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने जून 2021 में कहा था कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार सिख समुदाय से होगा और पूरे पंजाब को पार्टी के चयन पर नाज होगा। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतदान 14 फरवरी को होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article