Punjab Election 2022: आप ने जारी की 15 और प्रत्याशियों की सूची, सीएम चन्नी और चरणजीत सिंह होंगे आमने-सामने

Punjab Election 2022: आप ने जारी की 15 और प्रत्याशियों की सूची, सीएम चन्नी और चरणजीत सिंह होंगे आमने-सामने Punjab Election 2022: AAP releases list of 15 more candidates, CM Channi and Charanjit Singh will be face to face

Arvind Kejriwal: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बोले दिल्ली सीएम, बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा दिलाना है देशभक्ति का सबसे बड़ा काम..

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव Punjab Election 2022 के लिए मंगलवार को 15 और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। राज्य के मुख्य विपक्षी दल की ओर से जारी की गयी यह पांचवीं सूची है और इसके साथ ही ‘आप’ द्वारा घोषित उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। पंजाब में 117 विधानसभा सीट हैं जिनके लिए अगले साल चुनाव होना है। आप के उम्मीदवारों की ताजा सूची के अनुसार, मोहाली से कुलवंत सिंह चुनाव लड़ेंगे। कुलवंत सिंह रियल एस्टेट व्यवसायी हैं और मोहाली के पूर्व महापौर रह चुके हैं। वह सोमवार को आप में शामिल हुए थे।

पार्टी ने कहा कि गुरदीप सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा राजा सांसी से बलदेव सिंह, कपूरथला से मंजू राणा, शाहकोट से रतन सिंह, जालंधर वेस्ट से शीतल अंगुराल, आदमपुर से जीत लाल भट्टी और बांगा से कुलजीत सिंह ‘आप’ की ओर से अपनी किस्मत आजमाएंगे। चमकौर साहिब से चरणजीत सिंह, बस्सी पठाना से रुपिंदर सिंह, लुधियाना दक्षिण से राजिंदर कौर, फिरोजपुर सिटी से रणवीर सिंह, बठिंडा शहरी से जगरूप सिंह, अमरगढ़ से जसवंत सिंह और नाभा से गुरदेव सिंह चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article