Punjab Congress: पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त हुए रावत, हरीश चौधरी नियुक्त किए गए नए प्रभारी

Punjab Congress: पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त हुए रावत, हरीश चौधरी नियुक्त किए गए नए प्रभारी Punjab Congress: Rawat relieved of Punjab's responsibility, Harish Chaudhary appointed new in-charge

Punjab Congress: पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त हुए रावत, हरीश चौधरी नियुक्त किए गए नए प्रभारी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया है।वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जगह पंजाब का प्रभार देखेंगे। रावत को आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया है, हालांकि उन्हें कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाये रखा गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी की नियुक्ति की।

वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी, महासचिव के तौर रावत के योगदान की सराहना करती है।पंजाब प्रदेश कांग्रेस में पिछले कई महीनों से चल रही उठापटक की पृष्ठभूमि में रावत ने पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान से आग्रह किया था कि उन्हें राज्य के प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वह अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article