Punjab Congress: पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस से दूंगा इस्तीफा, भाजपा में नहीं जाऊंगा

Punjab Congress: पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस से दूंगा इस्तीफा, भाजपा में नहीं जाऊंगा Punjab Congress: Big statement of former Chief Minister Amarinder Singh, said - I will resign from Congress, will not join BJP

Punjab Congress: पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस से दूंगा इस्तीफा, भाजपा में नहीं जाऊंगा

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अब कांग्रेस में नहीं रहेंगे और पार्टी से इस्तीफा देंगे, लेकिन भाजपा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ‘एनडीटीवी’ से बातचीत में यह दावा भी किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस की लोकप्रियता 20 प्रतिशत घट गई है। गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात करने के बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की।

सिंह ने कहा कि पंजाब से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को लेकर उन्होंने डोभाल से मुलाकात की है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा शामिल नहीं होने जा रहा।’’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘फिलहाल मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन लंबे समय नहीं रहूंगा। मैंने स्पष्ट किया है कि 52 साल से मैं राजनीति में हूं और लंबे समय से कांग्रेस में हूं। अगर 50 साल के बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया गया, विश्वास नहीं किया गया तो फिर क्या रह गया था। ऐसे में मैंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया।’’ साथ ही, उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस से मैं इस्तीफा दे दूंगा।’’

एक अन्य सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछली बार के सर्वेक्षण में आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है, कांग्रेस नीचे जा रही है। कांग्रेस की लोकप्रियता में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। नवजोत सिंह सिद्धू पर लोगों को विश्वास नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब में नयी ताकत आ रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह नयी पार्टी बनाएंगे तो सिंह ने कहा, ‘‘जब कोई कदम उठाउंगा तो उस बारे में आपको पता चल जाएगा।’’ डोभाल से मुलाकात के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा चिंताओं को लेकर मैं उनसे मिला हूं। मैं मुख्यमंत्री भले ही नहीं हूं, लेकिन पंजाब तो हमारा है...पहले जैसे हालात न पैदा हों, एनएसए से मुलाकात का यही मकसद था।’’

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर सिंह ने कहा, ‘‘ किसान आंदोलन को लेकर एक साल पूरा हो गया। कुछ तो समाधान निकलना चाहिए। मुझे डर है कि इससे पंजाब में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं, यह मैं नहीं चाहता ।’’ उनके मुताबिक, ‘‘मैने गृह मंत्री से कहा है कि किसानों की मांग मानने और फसल विविधिकरण के लिए पंजाब को 25 हजार करोड़ रुपये दिये जाएं।’’ सिद्धू पर एक बार फिर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि वह गंभीर व्यक्ति नहीं हैं और सबको साथ लेकर काम नहीं कर सकते।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहद शिक्षित व्यक्ति हैं। मेरे साथ मंत्री के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया। यह जरूरी है कि सिद्धू उनको काम करने दें। सिद्धू हावी होना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को ‘जी 23’ की बात सुननी चाहिए। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ टकराव के बाद अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। सिद्धू ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article