Punjab CM News : पंजाब में इस दिन लेंगे नए मुख्यमंत्री शपथ, राज्यपाल से की मुलाकात

Punjab CM News : पंजाब में इस दिन लेंगे नए मुख्यमंत्री शपथ, राज्यपाल से की मुलाकात Punjab CM News: On this day, new Chief Minister will take oath in Punjab, will meet the Governor sm

Punjab CM News : पंजाब में इस दिन लेंगे नए मुख्यमंत्री शपथ, राज्यपाल से की मुलाकात

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने की दावेदारी पेश की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मान ने कहा कि उन्होंने विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा,जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सरकार बनाने की दावेदारी पेश की और राज्यपाल साहब ने उसे मंजूर कर लिया।’’

शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को

मान (48) को मोहाली में शुक्रवार को हुई पार्टी की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया। मान ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट पर नवाशहर जिले में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि ‘आप’ ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटों पर जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article