Punjab Border BSF Drone: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीते दिन शुक्रवार को पंजाब बॉर्डर पर BSF के जवानों ने पकिस्तानी गतिविधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यहां पर बीएसएफ ने एक ड्रोन को गिराने और दो तस्करों को वापस भगाने में सफलता हासिल की है।
जानें कहां की घटना
आपको बताते चलें कि, यहां पर अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती चौकी दाओके में रात 10 बजे ड्रोन मूवमेंट के बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जिस दौरान ड्रोन की आवाज बंद होने पर तलाशी ली गई। इस दौरान BSF के जवानों ने खेतों में गिरा ड्रोन रिकवर किया।
पाकिस्तानी घुसपैठियों का था अंदाजा
आपको बताते चलें कि, यहां पर पठानकोट के अंतर्गत आती चौकी फरईपुर में BSF के जवानों ने दो घुसपैठियों की प्रतिक्रिया नजर आई थी जहां पर जवानों ने सतर्कता के लिए फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तस्कर वापस लौट गए। तीसरी घटना रात अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती चौकी पंजगराई में हुई, जहां जवानों ने ड्रोन मूवमेंट की आवाज सुनी।