IPL 2021 KKR Vs PBKS: ऐसी हो सकती है पंजाब और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। पंजाब की टीम 5 मैचों से 4 अंक लेकर 5वें स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत उसे टॉप-4 में पहुंचा देगी। वहीं, केकेआर की टीम लगातार चार मैच हारकर पॉइंट टेबल में आखिरी नंबर पर है। एक और हार प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावनाओं को काफी कमजोर कर देगी।
On the program today: a 𝙁𝙄𝙀𝙍𝙔 encounter against the Kings in the North 🔥#PBKSvKKR #KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/xpa2VVs52C
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 26, 2021
इस स्टेडियम में खामोश रहा है राहुल का बल्ला
कोलकाता की सबसे बड़ी चिंता उसका मिडिल ऑर्डर है, जो अब तक रन बनाने में फेल रहा है। साथ ही सलामी जोड़ी का एक साथ अच्छी शुरुआत न देना भी टीम के लिए एक समस्या है। कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन भी रन बनाने में विफल रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में अब तक सिर्फ 45 रन ही बनाए हैं। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल इस सीजन में 5 मैचों में 221 रन बनाकर अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राहुल का बल्ला अब तक खामोश रहा है।
𝗧𝗵𝗲 𝗞𝗶𝗻𝗴'𝘀 𝗚𝗮𝗺𝗯𝗶𝘁 😍#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #PBKSvKKR @anilkumble1074 @Bazmccullum pic.twitter.com/OvJfySy09I
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 26, 2021
पिच रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेली गई थी। उस सीरीज़ में यहां रन बनाना काफी आसान था। हालांकि, गेंद पुरानी होने के बाद यहां स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। शबनम (ओस) यहां काफी प्रभाव डालेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है।
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलेगी। हालांकि, मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। वैसे भी बल्लेबाज़ी में भले ही पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है, लेकिन गेंदबाजी में केकेआर की टीम ज्यादा मज़बूत है।
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा।
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।