Punjab 5 Crore Lottery: 40 सालों का इंतजार हुआ खत्म ! 88 साल के शख्स ने जीती 5 करोड़ की बंपर लॉटरी

वाकया पंजाब के डेराबेस्सी में हुआ है जहां पर 88 वर्षीय व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। जहां पर उनके इस सपने पर वे खुद आश्चर्यचकित है।

Punjab 5 Crore Lottery: 40 सालों का इंतजार हुआ खत्म ! 88 साल के शख्स ने जीती 5 करोड़ की बंपर लॉटरी

पंजाब।  Punjab 5 Crore Lottery कहते है इंसान की कड़ी मेहनत कभी खाली नहीं जाती भले ही देर से लेकिन व्यक्ति को उसका फल मिल ही जाता है ऐसा ही वाकया पंजाब के डेराबेस्सी में हुआ है जहां पर 88 वर्षीय व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। जहां पर उनके इस सपने पर वे खुद आश्चर्यचकित है।

लॉटरी निदेशक ने कहा

सहायक लॉटरी निदेशक करम सिंह ने बताया कि पंजाब राज्य लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए गए थे। द्वारका दास को 5 करोड़ का पहला पुरस्कार मिला। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 फीसदी टैक्स काटकर उसे राशि दी जाएगी

लॉटरी जीतने पर महंत ने जताई खुशी

यहां पर लॉटरी जीतने के बाद महंत द्वारका दास ने कहा कि मैं खुश महसूस कर रहा हूँ। मैं पिछले 35-40 सालों से लॉटरी खरीद रहा हूं। जीत की रकम को मैं अपने दोनों बेटों और अपने डेरे में बांट दूंगा। द्वारका दास के बेटे नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि मेरे पिता ने मेरे भतीजे को उसके लिए लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। उन्होंने इसे जीता और हम हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article