नर्क जैसी सजा! युवक की खौलते पानी में डुबाकर की बेरहमी से हत्या

नर्क जैसी सजा! युुवक की खौलते पानी में डुबोकर की बेरहमी से हत्या Punishment like hell! Youth brutally murdered by drowning in boiling water

नर्क जैसी सजा! युवक की खौलते पानी में डुबाकर की बेरहमी से हत्या

रतलाम। अभी तक हम सिर्फ नर्क में दी जाने वाली वीभत्स सजाओं के बारे में सुनते आए थे, जिन्हें सुनने मात्र से ही किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं। लेकिन रतलाम के केलकच्छ इलाके नर्क में दी जाने वाली सजा की तरह ही एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद से पूरे केलकच्छ इलाके में तनाव है। वहीं युवक की मौत के बाद आक्रोशित हुए लोगों बाजार भी बंद कर दिया। दरअसल यहां के एक युवक को खौलते पानी में डुबा दिया गया, बुरी तरह गर्म पानी से झुलसने के कारण युवक की मौत हो गई। वहीं युवक का अंतिम संस्कार भी पु​लिस की मौजूदगी में कराया गया।

ये है पूरा मामला

रतलाम जिले के गांव सेमलिया जोकि एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है, उसमें चार दिन पहले एक विवाह समारोह हो रहा था। इस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने केलकच्छ का निवासी कैलाश भी पहुंचा था, जिसका विवाद दिनेश वऔर उसके साथी से हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दिनेश व उसके साथी ने कैलाश को उठाकर चावल उबालने के लिए रखे खौलते पानी के तपेले में डाल दिया।

खौलते हुए पानी में जाने से कैलाश बहुत बुरी तरह से झुलस गया। घटना के तुरंत बाद कैलाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हालत बिगड़ती देख उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। जहां शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस ने अरोपी दिनेश और उसके दो सा​थियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्त में लिया है।

कैलाश की मौत के बाद से केलकच्छ इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग आक्रोश के चलते बाजार बंद कर इकट्ठा हो गए। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस के कड़े पहरे में सोमवार सुबह कैलाश का अंतिम संस्कार कराया गया। वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए पूरे हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article