PM मोदी के घर आया ये नन्हा मेहमान: नाम रखा दीपज्योति, प्रधानमंत्री ने शेयर किया दुलार करते वीडियो

PM Narendra Modi : पीएम मोदी के घर आया ये नन्हा मेहमान; नाम रखा 'दीपज्योति', प्रधानमंत्री ने शेयर किया दुलार करते वीडियो

pm narendra modi Punganur-Cow-Calf-on-PM-House

pm narendra modi Punganur-Cow-Calf-on-PM-House

Punganur Cow Birth to a Calf Deepjyoti on PM Modi Awas Hindi News: पीएम मोदी के घर पर नन्ने मेहमान का आगमन हुआ है। दरअसल पीएम आवास पर पुंगनूर गाय ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है।

पीएम मोदी ने उसका नाम दीपज्योति बताया है। इसे लेकर पीएम मोदी ने अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834874971195101536

पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट , वीडियो वायरल

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:', लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौमाता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है।'

[caption id="attachment_662462" align="alignnone" width="451"]punganur calf deepjyoti on pm awas punganur calf deepjyoti on pm awas[/caption]

पीएम आवास पर हैं आंध्र प्रदेश की पुंगनूर नस्ल की गायें

आपको बता दें पीएम आवास पर पहले से ही आंध्र प्रदेश की पुंगनूर नस्ल की गायें रहती हैं। इनकी खासियत होती है कि इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट की होती है।

जब पुंगनूर नस्ल का बछड़ा या बछिया का जन्म होता है तो उसकी हाइट मात्र 16 इंच से 22 इंच तक की ही होती है। इसका दूध बहुत पौष्टिक होता है।

[caption id="attachment_662490" align="alignnone" width="545"]pm modi with punganur calf pm modi with punganur calf[/caption]

मकर संक्रांति पर भी वायरल हुई थी फोटो

आपको बता दें इस साल मकर संक्रांति पर भी पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो वायरल हुआ था जब उन्होंने आंध्र प्रदेश की पुंगनूर गाय को हरा चारा खिलाया है। उस समय भी सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरें बहुत वायरल हुई थीं।

[caption id="attachment_662508" align="alignnone" width="555"]PM Narendra modi with punganur calf deepjyoti PM Narendra modi with punganur calf[/caption]

पीएम मोदी ने बताया, इसलिए रखा नाम दीपज्योति

पीएम मोदी ने अपने एक्स पर जो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने लिखा है कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'।

लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।

प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।

इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।

[caption id="attachment_662513" align="alignnone" width="561"]pm modi with punganur calf to love pm modi with punganur calf[/caption]

इसी के दूध से लगता है तिरुपति बालाजी को भोग

पुंगनूर गायों (Punganur Cow) का धार्मिक और आध्यामिक महत्व भी है। लोगों की मान्यता है कि इन गायों में महालक्ष्मी का वास होता है।

इसलिए दक्षिण भारत में लगभग सभी राज्यों में संपन्न लोग इन गायों को अपने घरों में रखते हैं रोज उनकी पूजा करते हैं।

इनका दूध इतना पवित्र माना जाता है कि विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर सहित दक्षिण के कई प्रसिद्ध मंदिरों में भोग और क्षीराभिषेक के लिए पुंगनूर गाय के दूध का ही इस्तेमाल होता है।

[caption id="attachment_662519" align="alignnone" width="520"]Punganur-Cow-PM-Modi Punganur-Cow-PM-Modi[/caption]

यह भी पढ़ें:

Ayushman Bharat Yojana: कार्ड होने पर भी अस्पताल भर्ती करने में कर रहा आनाकानी, बिना देरी करे, यहां करें शिकायत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article