/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-07-30-at-2.00.21-PM.jpeg)
पुणे। पुणे के लोगों को जिस 'पुणे मेट्रो' Pune Metro का इंतजार था, उसका ट्रायल आज पास हो गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के संरक्षक मंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में परीक्षण को हरी झंडी दी गई। वनज कारशेड से आनंदनगर तक मेट्रो का परीक्षण सफल रहा है।
बता दें कि, मेट्रो कोई भी उपस्थित नहीं था क्योंकि परीक्षण केवल एक तकनीकी परीक्षण था। इस बीच, अजीत पवार ने 'महामेट्रो' कोच की प्रतिकृति का भी अनावरण किया।
इस मौके पर अजीत पवार के साथ पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल, विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे और महामेट्रो के एमडी बृजेश दीक्षित मौजूद रहे। मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित ने कहा कि पुणे मेट्रो इस साल अक्टूबर से नवंबर तक वनज और गरवारे कॉलेज के बीच चलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us