Pune Crime News: रात भर टीवी चलने से गुस्साए पति ने की पत्नी की गला घोटकर हत्या, अब हुआ गिरफ्तार

पुणे। घर में रात भर टीवी चलने Pune Crime News से क्रोधित 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। पुणे पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पत्नी ने सात महीने पहले लड़की को जन्म दिया था इसलिए वह युवती को पिछले कई महीनों से प्रताड़ित कर रहा था और रात भर टीवी चलने से नाराज होकर उसने शनिवार की सुबह अपनी 20 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। शिरगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना यहां मावल तहसील के चांदीवाड़ी में हुई। उन्होंने कहा कि हत्या करने के बाद आरोपी योगेश जाधव भाग निकला था लेकिन उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।