आज से पल्स पोलियो अभियान, प्रदेश के 1 करोड़ 14 लाख बच्चे पिएंगे दवा

Image source: twitter DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP
दो बूंद जिंदगी की…
मप्र में 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। आपसे अपील है कि अपने 5 साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद दवा अवश्य पिलाएं। #COVID19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी सावधानियों का पालन करें।#poliodrops #JansamparkMP pic.twitter.com/ohNUTgcLAH
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 30, 2021
बूथ पर ना आने वाले बच्चों को दूसरे दिन घर पर पिलाई जाएगी दवा
पहले दिन बूथ पर दवाई पिलाई जाएगी और जो बच्चे पहले दिन बूथ पर नहीं पहुंचेंगे उन्हें घर में जाकर दवा पिलाई जाएगी। कोरोना के चलते दूसरे राज्यों से आए लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे वह छूट न सकें। जिन समुदायों में टीकाकरण के प्रति विरोध है वहां जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग इस साल मना रहा सिल्वर जुबली
देश में पल्स पोलियो अभियान को 25 साल पूरे हो चुके हैं, यह अभियान 3 दिसंबर 1995 को शुरू हुआ था। इसी मौके पर मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सिल्वर जुबली मना रहा है। इसमें हर गांव में पहली बार पोलियो पीने वालों में 3 से 5 लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। जो की घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बता रहे हैं कि ये टीकाकरण कितना जरूरी है और वह खुद पोलियो पीने के बाद पोलियो की बीमारी से कैसे बचे हुए हैं।
17 जनवरी को होने वाला था टीकाकरण
गौरतलब है कि पहले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 17 जनवरी को होना था। लेकिन कोरोना टीकाकरण शुरू होने के कारण इसे टाल दिया गया था। पिछले साल यह अभियान 19 जनवरी को चलाया गया था।