पंत से मिले जीवनदान के दम पर पुकोवस्की का अर्धशतक -

पंत से मिले जीवनदान के दम पर पुकोवस्की का अर्धशतक

सिडनी, सात जनवरी (भाषा) सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से मिले दो जीवनदान का फायदा उठाकर अपने पदार्पण मैच में अर्धशतक जमाया जिससे आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 93 रन बनाये।

युवा बल्लेबाज पुकोवस्की ने 26 और 32 रन के निजी योग पर पंत से मिले जीवनदान का फायदा उठाकर नाबाद 54 रन बनाये हैं। उनके साथ दूसरे छोर मार्नस लाबुशेन (नाबाद 34) खड़े हैं। इन दोनों दूसरे विकेट के लिये अब तक 87 रन जोड़े हैं।

बारिश के कारण पहले सत्र में केवल 7.1 ओवर का खेल हो पाया और इस बीच मोहम्मद सिराज ने डेविड वार्नर (पांच) को स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलायी।

बारिश से लगभग चार घंटे का खेल नहीं हो पाया जिसके कारण चाय का विश्राम देर से लिया गया। दूसरे सत्र का खेल स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू हो पाया।

पुकोवस्की और लाबुशेन ने बल्लेबाजी के लिये अनुकूल दिख रहे विकेट पर सहजता से बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि अपनी लाइन व लेंथ बनाये रखी और उसे इसका फायदा भी मिल जाता है।

पहले बदलाव के रूप में 13 ओवर के बाद आक्रमण पर आये रविचंद्रन अश्विन जल्द ही टीम को दूसरी सफलता दिला देते। उनकी गुडलेंथ गेंद पुकोवस्की के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गयी लेकिन पंत ने आसान कैच छोड़ दिया।

इसके कुछ देर बार सिराज की शार्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में पुकोवस्की ने हवा में उछाल दिया लेकिन पंत इस बार भी कैच करने में नाकाम रहे। पुकोवस्की ने इसका लाभ उठाया और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नवदीप सैनी की पहली दों गेंदों पर चौके लगाकर अर्धशतक पूरा किया।

इससे पहले बारिश के कारण लगभग चार घंटे का खेल नहीं हो पाया। बारिश थमने पर हालांकि मैदानकर्मियों की कड़ी मेहनत के कारण मैदान खेल के योग्य बन पाया।

सुबह आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले वार्नर ने कुछ ओवर तक जज्बा दिखाया लेकिन सिराज की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलना उन्हें महंगा पड़ा।

दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में दो – दो बदलाव किये हैं। भारत ने मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा और चोटिल उमेश यादव के स्थान पर नवदीप सैनी को टीम में रखा है। सैनी का यह पहला टेस्ट मैच है। आस्ट्रेलियाई टीम में जो बर्न्स की जगह वार्नर और ट्रेविस हेड की जगह पुकोवस्की को शामिल किया गया।

चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।

भाषा

पंत

पंत

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password