पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,65,784 हो गई। राज्य में अभी सात लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़ें
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि तीन नए मामलों में से पुडुचेरी में दो और कराइकल में एक मामला सामने आया। राज्य में अभी तक 1,63,815 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अभी तक 1962 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 22,33,353 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत है। निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अभी तक 16,77,021 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दे चुका है। इनमें से 9,63,061 लोगों को पहली खुराक, 6,94,489 लोगों को दूसरी खुराक और 19,471 लोगों को ‘बूस्टर’ खुराक दी जा चुकी है।