पुडुचेरी विस का सोमवार को विशेष सत्र

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

पुडुचेरी, 17 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी विधानसभा का एक विशेष संक्षिप्त सत्र सोमवार को आहूत किया गया है। सत्र में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।

विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को रविवार को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंधू ने सत्र बुलाया है।

विधानसभा का बजट सत्र पिछले साल जुलाई में करीब एक हफ्ते चला था।

विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले साल 25 जुलाई को सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी।

विधानसभा में शिवकोलुंधू समेत कांग्रेस के विधायकों की संख्या 14 है।

वहीं द्रमुक के तीन विधायक हैं, एक निर्दलीय विधायक है, एआईएनआईसी (मुख्य विपक्षी) के सात सदस्य हैं और अन्नाद्रमुक के चार विधायक हैं तथा भाजपा के विधायकों की संख्या आज जी शंकर के निधन के बाद दो रह गई है।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article