CG Visit Mallikarjun Kharge: बीजेपी से एक व्‍यक्ति भी देश के लिए शहीद नहीं हुआ, मोदी आज पीएम है वह कांग्रेस की देन

CG Visit Mallikarjun Kharge: Janjgir-Champa सीट पर 20 साल से बीजेपी का कब्‍जा, कांग्रेस अध्‍यक्ष एससी समुदाय को साधने का प्रयास

CG Visit Mallikarjun Kharge: बीजेपी से एक व्‍यक्ति भी देश के लिए शहीद नहीं हुआ, मोदी आज पीएम है वह कांग्रेस की देन

   हाइलाइट्स

  • 25 प्रतिशत वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर
  • बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस अध्‍यक्ष की सभा
  • 20 साल से बीजेपी का इस सीट पर कब्‍जा

CG Visit Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्‍तीसगढ़ दौरे पर हैं। यहां वे तीसरे चरण में होने वाले मतदान में शामिल जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में शेष बची 7 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। जांजगीर-चांपा में खड़गे की सभा आयोजित कराकर कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के वोटर को साधने की कोशिश की है।

सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि यह चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। मोदीजी और उनके चेले बार-बार कहते हैं कि हमको 400 पार का आंकड़ा दे दो। यह किसान, गरीबों के हक को खत्‍म करने के लिए 400 पार की बात कर रहे हैं।

04.10 PM

   मोदी भगाओ, देश बचाओ, हम नेक रास्‍ते पर चल रहे

खड़गे ने कहा कि हम गरीबों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। हम नेक रास्ते पर चल रहे हैं। अब लोकतंत्र को बचाने के लिए हाथ का साथ दो। जब तक मोदी भाग नहीं जाता तब तक देश नहीं बचेगा। मोदी भगाओ देश बचाओ। वहीं उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के घर में कोई भी ऐसा साधारण व्यक्ति नहीं है जो देश के लिए शहीद हुआ हो। कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई। मोदीजी आप प्रधानमंत्री जो हैं वह कांग्रेस की वजह से हैं। हमने संविधान को बचाया। देश में एक दाना नहीं था, हम हरित क्रांति लेकर आए, श्वेत क्रांति लाकर देश को नए विकास की ओर अग्रसर किया। कांग्रेस सरकार ने देश को बनाया है। अब ये लोग बुरी बात बोलकर देश को तोड़ रहे हैं। वहीं उन्‍होंने कहा कि कमल का फूल एक दिन मुरझाकर खत्‍म हो जाता है। जबकि ये पंचा है ये हाथ का निशान है, यह हमेशा साथ रहेगा। ये मजदूर का हाथ है।

04.00 PM

   मंगलसूत्र पर भी मोदीजी झूठ बोल रहे: खड़गे

Janjgir-Champa Visit Mallikarjun Kharge

खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि मोदीजी अब एक और झूठ जनता के सामने बोल रहे हैं, कि कांग्रेस संपत्ति का एक्स-रे करना चाह रही है। अरे कैसा एक्स-रे.. हम तो सेंसस करना चाह रहे हैं। मोदीजी कहते हैं सबका साथ-सबका विकास, लेकिन साथ तो सबका लिया लेकिन विकास किसी का नहीं किया। सबका सत्यानाश किया। वहीं उन्‍होंने कहा कि मोदी जी मंगलसूत्र पर भी झूठ बोल रहे हैं।

03.50 PM

   कांग्रेस को गाली देने पर ही मोदीजी का खाना पचेगा: खड़गे

सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी जी हमेशा ही कांग्रेस को गाली देते हैं। कांग्रेस को गालियां नहीं देंगे तो मोदीजी का खाना ही नहीं पचेगा। मुझे गाली देते हैं, सोनिया गांधी को गालियां देते हैं, अब तो प्रियंका को भी गालियां दे रहे हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि जब में राज्‍यसभा में सवाल करता हूं तो उसका कोई जवाब नहीं देते हैं। मोदी जी और बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुसलमान करती है, ये लोगों को भड़काने का काम किया है।

बता दें कि यह सीट पिछले 20 सालों से बीजेपी के कब्‍जे में है। यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट होने के चलते खड़गे के दौरे को अहम माना जा रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1785139246556225876

छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी ने तीसरे चरण के मतदान से पहले पूरी ताकत झोंक दी है। छत्‍तीसगढ़ में केंद्रीय नेताओं का लगातार दौरा जारी है। आज मंगलवार को कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का दौरा है।

खड़गे (CG Visit Mallikarjun Kharge) आज छत्‍तीसगढ़ आएंगे। यहां दोपहर 12:30 बजे निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यहां से दोपहर 1:30 बजे जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 2:15 जांजगीर-चांपा में जनसभा को संबोधित करेंगे। खड़गे जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa Lok Sabha Seat) के भालेराव मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

   तीसरे चरण के लिए स्‍टार वार शुरू

CG Visit Mallikarjun Kharge-BJP-Congress Candidate Janjgir-Champa

छत्तीसगढ़ की बाकी बची 7 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी। इसके चलते दोनों दलों के बीच स्टार वॉर शुरू हो गया है।

आज मल्लिकार्जुन खड़गे (CG Visit Mallikarjun Kharge) की सभा के माध्‍यम से कांग्रेस जातिगत समीकरण को साधने का प्रयास करेगी।

   25 प्रतिशत आवादी एससी

बता दें कि जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट (Janjgir-Champa Lok Sabha Seat) में लगभग 25 प्रतिशत आवादी अनुसूचित जनजाति की है। अनुसूचित जनजाति समुदाय लगभग 11 प्रतिशत और 46 प्रतिशत ओबीसी मतदाता हैं।

इसके अलावा अन्‍य समुदाय व सामान्‍य वर्ग के मतदाता हैं। यह सीट जनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। जहां बड़ी आवादी को साधने के लिए कांग्रेस ने खड़गे (CG Visit Mallikarjun Kharge) की सभा इस लोकसभा सीट पर करने का निर्णय लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: 30 April History: आज ही के दिन हिटलर ने कहा था दुनिया को अलविदा, जानिए Aaj Ka Itihaas

   20 साल से बीजेपी का कब्‍जा

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट (Janjgir-Champa Lok Sabha Seat) एससी के लिए आरक्षित सीट है। यहां पिछले 20 साल से बीजेपी का कब्‍जा है। इसके चलते इस सीट को हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल माना जाता है।

छत्तीसगढ़ राज्य का साल 2000 में गठन हुआ। 2004 में लोकसभा चुनाव हुआ। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने जीत हासिल की थी।

2009 में कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया को कमला देवी ने हराया था और पहली बार सांसद चुनी गईं। 2014 में फिर से टिकट मिलने के बाद प्रेमचंद जायसी को हराया और दूसरी बार सांसद बनी।

2019 में गुहाराम अजगल्ले को बीजेपी ने मौका दिया। उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज को हराया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article