BHOPAL JAN SUNWAI: दिव्यांग विद्यार्थी को मिला लैपटॉप उसने जताई खुशी

जन सुनवाई,दिव्यांग विद्यार्थी श्री नरेन्द्र सिंह रावत को मिला लेपटॉप...Public hearing, Divyang student Shri Narendra Singh Rawat got laptop

BHOPAL JAN SUNWAI: दिव्यांग विद्यार्थी को मिला लैपटॉप उसने जताई खुशी

भोपाल.जनसुनवाई की समाज के सभी वर्गों को हक दिलाने में एक अहम भूमिका रहती है। कलेक्ट्रेट सभागृह में जन सुनवाई में मंगलवार को दिव्यांग विद्यार्थी  नरेन्द्र सिंह रावत ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया। दिव्यांग रावत को मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। दिव्यांग  रावत जो शासकीय आईटीआई कॉलेज, गोविन्दपुरा भोपाल में कम्प्यूटर ऑपरेटर की शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिव्यांग रावत के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से शासन की मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना में लेपटॉप प्रदान किया। दिव्यांग  रावत ने कहा कि लेपटॉप मिलने से मेरे जीवन की राह आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि लेपटॉप मिलने से मैं अपनी आगे की शिक्षा अच्छे से कर पाऊँगा और उन्होंने कलेक्टर लवानिया को धन्यवाद दिया।
नि:शक्त विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। योजना में आईटीआई में प्रवेश करने वाले नियमित दिव्यांगों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से लैपटॉप प्रदाय किया जाता है । योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को दिया जाता है जो कंप्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पाठ्यक्रम अथवा कंप्यूटर आधारित किसी अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेता है और नियमित छात्र के रूप में अध्ययनरत है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article