PUBG: गेम खेलकर खर्च किए दस लाख रुपये, जब डांट पड़ी तो घर छोड़कर भागा 16 वर्षीय किशोर

पबजी PUBG खेलने के लिए ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से कथित तौर पर दस लाख रुपये खर्च करने की खातिर अभिभावकों के डांटने पर जोगेश्वरी इलाके......

PUBG: गेम खेलकर खर्च किए दस लाख रुपये, जब डांट पड़ी तो घर छोड़कर भागा 16 वर्षीय किशोर

मुंबई। पबजी PUBG खेलने के लिए ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से कथित तौर पर दस लाख रुपये खर्च करने की खातिर अभिभावकों के डांटने पर जोगेश्वरी इलाके में 16 वर्षीय एक किशोर अपने घर से भाग गया। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भागे हुए किशोर का पता बृहस्पतिवार की दोपहर को अंधेरी (पूर्व) में महाकाली केव्स इलाके में लगाया और उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार की शाम को प्रकाश में आया जब लड़के के पिता ने एमआईडीसी थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि किशोर पिछले महीने से पबजी PUBG का आदी हो गया था और मोबाइल फोन पर खेलते हुए उसने अपनी मां के बैंक खाते से दस लाख रुपये खर्च कर दिए। अधिकारी ने बताया कि जब अभिभावकों को ऑनलाइन लेन-देन के बारे में पता चला तो उन्होंने उसे डांटा जिसके बाद उसने एक पत्र लिखा और घर छोड़कर चला गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article