Chhattisgarh News: सीधी भर्ती के पदों पर बघेल सरकार का बड़ा फैसाला, स्टायपेण्ड का प्रावधान समाप्त

आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक फैसला किया। इसके अंतगर्त अब राज्य में सीधी भर्ती के पदों पर स्टायपेण्ड समाप्त कर दिया गया है।

CG Cabinet News: कैबिनेट की बैठक आज, गन्ना बेस एथेनॉल प्लांट का करेंगे लोकार्पण, चिटफंड निवेशकों को भी मिलेंगी राशि, सीएम सरगुजा को देंगे करोड़ों की सौगात

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने सीधी भर्ती के पदों को लेकर एक बड़ा फैसला किया। दरअसल, अब राज्य में सीधी भर्ती के पदों पर स्टायपेण्ड समाप्त कर दिया गया है। बता दें कि सीधी भर्ती के पदों पर70, 80 और 90 प्रतिशत स्टायपेण्ड दिया जाता था जिसे अब बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

इन विभागों पर मान्य होगा आदेश

इस आदेश के मुताबिक, अब शासकीय विभाग, कार्यालयों के साथ सभी निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, अनुदान प्राप्त स्वशासी संस्थाओं आदि में यह आदेश सीधी भर्ती के पदों पर मान्य होगा।

2 सितम्बर को सीएम ने समाप्ती की घोषणा की थी

पिछले दिनों सीएम बघेल ने 2 सितम्बर 2023 को नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में सीधी भर्ती के पदों पर स्टायपेण्ड समाप्त करने की घोषणा की थी। जिसे आज पूर्ण रुप दे दिया गया है।

publive-image

न्यूनतम वेतन की घोषणा

राज्य सरकार की ओर से अब स्टायपेण्ड के प्रावधान को खत्म कर। इन पदों पर न्यूनतम वेतन पर वेतन निर्धारित किये जाने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें:

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Yogi Adityanath in Ujjain: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल आएंगे उज्जैन, महाकाल दर्शन के बाद इंदौर के लिए होंगे रवाना

MP News: मप्र के क्रिकेटरों को मिले 2.5 करोड़ के पुरस्‍कार, सुशील, संध्या को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Business News: साइबर सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर डीडीएल का यूटिलटिक्स के साथ गठजोड़

देश के 763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति, इस राज्य में है सबसे अमीर सांसद

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ स्टायपेण्ड समाप्त, सीधी भर्ती, Raipur News, Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh stipend ended, direct recruitment,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article