Ashes Test 2023: लॉर्ड्स मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी, थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा खेल, जानिए क्या हुआ

इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज 2023 टेस्ट की शुरूआत हुई। हालांकि....

Ashes Test 2023: लॉर्ड्स मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी, थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा खेल, जानिए क्या हुआ

Ashes Test 2023: इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज 2023 टेस्ट की शुरूआत मंगलवार को हुई। हालांकि, पहले दिन की सुबह के सेशन में ही मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली।

यह भी पढ़ें... World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के मैच ने खोली होटलों संचालकों की किस्मत, बढ़ी बुकिंग की कीमत

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जेम्स एंडरसन ने डेविड वार्नर के खिलाफ पहला ओवर फेंका और चार रन दिए। दूसरा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंका जाना था और उस्मान ख्वाजा ने स्ट्राइक ले ली थी। हालांकि, इससे पहले कुछ प्रदर्शनकारी मैदान के अंदर घुस गए और जगह-जगह नारंगी पाउडर पेंट फेंकने लगे। बताया गया कि यह जस्ट स्टॉप ऑयल प्रोटेस्ट था।

हालांकि, समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने एक खिलाड़ी के करीब जा रहे एक प्रदर्शनकारी को धर दबोचा। वहीं, एक प्रदर्शनकारी को इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो मैदान से बाहर ले जाते हुए दिखाई दिए। वहीं, सभी प्रदर्शनकारियों को मैदान से बाहर करने के बाद ग्राउंड स्टाफ पिच के आसपास पड़े नारंगी पेंट को साफ किया। तब जाकर खेल को फिर से शुरू किया जा सका।

यह भी पढ़ें...  Shajapur News: विद्युत वितरण कंपनी के दो कर्मियों को तीन साल की सश्रम कारावास की सजा

किस बात का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी

बता दें कि लॉर्ड्स मैदान में घुसे नारंगी पाउडर लेकर प्रदर्शनकारी जस्ट स्टॉप ऑयल के तहत विरोध कर रहे है। इस आंदोलन से प्रदर्शनकारी यूके में नई तेल, गैस और कोयला प्रोजेक्ट्स को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। इवनिंग स्टैंडर्ड के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को टोटल एनर्जीज़ के यूके मुख्यालय को निशाना बनाया था और उसकी लॉबी को काले रंग से रंग दिया था।

दोनों टीमों ने किए प्लेइंग-11 में बदलाव

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने अपने प्लेइंग-11 में 1-1 बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड की जगह मिचेल स्टार्क को खेलने का मौका दिया है तो वहीं, इंग्लैंड ने मोईन अली की जगह जोश टोंग को प्लेइंग-11 में मौका दिया है।

यह भी पढ़ें...  Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा को लेकर तेयारियां तेज, सुरक्षा का लिया जायजा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article