Guest Teacher MP: भोपाल में प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज से अतिथि शिक्षक नाराज, सीएम पर लगाए भेदभाव के आरोप

Guest Teacher MP: भोपाल में प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज से अतिथि शिक्षक नाराज, सीएम पर लगाए भेदभाव के आरोप

Guest Teacher MP: भोपाल में प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज से अतिथि शिक्षक नाराज, सीएम पर लगाए भेदभाव के आरोप

Guest Teacher MP: मध्य प्रदेश की अतिथि शिक्षक संघ की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि भोपाल में उनके प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया। उन्होंने कहा कि जबकि सीएम मोहन यादव हमें लाड़ली बहना कहते हैं। वहीं दूसरी ओर जब हम भाई से अपना हक मांगते है तो पुलिस लाठी चार्ज करती है। इसके बाद अतिथि शिक्षक संघ () से जुड़ी महिला शिक्षिकाओं ने जबलपुर कलेक्टर को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

पूर्व सीएम ने किया वादा, वर्तमान सीएम भूले

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 सितंबर 2023 को भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं पर अमल नहीं होने के कारण अतिथि शिक्षक 10 सितंबर 2024 को भोपाल में बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। घोषणाओं में विभागीय परीक्षा, वार्षिक अनुबंध, सीधी भर्ती में 50% आरक्षण और बोनस अंक देकर नियमित करना शामिल था।

Teachers protest

हालांकि अतिथि शिक्षकों से किए वादे को वर्तमान सीएम मोहन यादव भूल गए।अतिथि शिक्षकों की मांगों पर 11 सितंबर 2024 को मंत्रालय में बैठक हुई थी। जिसमें कुछ मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन आदेश जारी नहीं होने पर 2 अक्टूबर 2024 को प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों ने भोपाल के तुलसी नगर अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया और एफआईआर भी दर्ज की।

लाठीचार्ज किए जाने से नाराज हैं अतिथि शिक्षक

दरअसल 2 अक्टूबर को प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक भोपाल में जुटे थे। पुलिस ने अतिथि शिक्षकों को प्रदर्शन स्थल से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया था। भोपाल के टीटी नगर थाने में अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसी पवार, बीएम खान, मुकेश जोशी, संतोष सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने बताया कि अतिथि शिक्षकों ने बिना अनुमति के प्रदर्शन किया था, जिसके कारण बीएनएस की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई अतिथि शिक्षकों द्वारा बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के कारण की गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article