Protest Against Hijab In Iran: ईरान की सड़कों पर एक लड़की इनरवियर में घूम रही है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। ईरान जैसे देश में जहां हिजाब ठीक से नहीं पहनने पर सजा दी जाती है, वहां खुलेआम एक लड़की इनरवियर में घूम रही है।
In Iran, a woman who was accosted by the “morality police” for not wearing hijab removes her clothing & roams the streets in defiance. She has since been arrested by IRGC forces and forcibly disappeared. This is the brave face of true resistance. pic.twitter.com/HhbbEGhKlf
— Elica Le Bon الیکا ل بن (@elicalebon) November 2, 2024
लड़की ने क्यों उतारे कपड़े ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की ने हिजाब नहीं पहना था। यूनिवर्सिटी के गार्ड्स ने उसे हिंसक तरीके से रोका। इसलिए इस्लामिक कपड़ों का विरोध करने के लिए उसने अपने कपड़े उतार दिए थे और इनरवियर में आ गई थी। सोशल मीडिया पर कई लोग अहौ दारयाई नाम की इस लड़की के समर्थन में उतर आए।
आखिरी ये लड़की है कहां ?
ईरान शरिया कानून पर चलने वाला देश है। ये अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन पूरी कट्टरता से कराता है। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त सजा दी जाती है। ऐसे में कपड़े उतारकर सड़क पर घूमना सरकार को खुली चुनौती है। सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वो लड़की कहां है ? क्या वो सुरक्षित है या उसे सजा दी गई है।
सोशल मीडिया पर दावा
ये कोई आम फोटो नहीं है पूरे ईरान के बदलाव में बगावत की शुरुआत है
कल इस ईरानी लड़की को ईरान की पुलिस ने पीट-पीट का निर्दय से मार डाला मरने से पहले इसका कई लोगों ने बलात्कार किया
कई लोगों ने इससे कहा कि तुम जानती हो तुम्हें इसके लिए मौत दी जा सकती है
तब उस ईरानी लड़की ने कहा… pic.twitter.com/yG9DlAAA5Y
— ocean jain (@ocjain4) November 3, 2024
एक यूजर ने X पर कपड़े उतारने वाली लड़की की फोटो शेयर करके लिखा कि ये कोई आम फोटो नहीं है, पूरे ईरान के बदलाव में बगावत की शुरुआत है। कल इस ईरानी लड़की को ईरान की पुलिस ने पीट-पीट का निर्दय से मार डाला, मरने से पहले इसका कई लोगों ने बलात्कार किया। कई लोगों ने इससे कहा कि तुम जानती हो तुम्हें इसके लिए मौत दी जा सकती है। तब उस ईरानी लड़की ने कहा कि मैं सोए हुए ईरानी लोगों को जगाने के लिए अपनी कुर्बानी देना चाहती हूं कि तुम लोग उठो और इस निरंकुश शासन को उखाड़ फेंको और वही हुआ। पूरे ईरान में जबरदस्त गुस्सा है लोग अंदर ही अंदर सुलग रहे हैं, कभी भी बगावत हो सकती है।
एक और यूजर का दावा
X पर एक और यूजर ने लिखा कि ईरान में एक महिला को हिजाब न पहनने के कारण पुलिस द्वारा पीटा गया उसके बाद उसे IRGC बलों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और जबरन गायब कर दिया गया। यह सच्चे प्रतिरोध का बहादुर लड़की की चेहरा है।
अहौ दारयाई कहां है ?
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनिवर्सिटी में कपड़े उतारने वाली अहौ दारयाई को पहले पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इसके बाद उसे मनोरोग केंद्र भेज दिया गया। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस कृत्य के पीछे का ‘असली मकसद’ जानने की कोशिश कर रहे हैं। ईरान में प्रदर्शनकारियों को मनोरोग केंद्रों में भेजने का इतिहास रहा है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल की अपील
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अधिकारियों से महिला को तुरंत रिहा करने की अपील की है। X पर लिखा कि जब तक उसकी रिहाई नहीं हो जाती, अधिकारियों को उसे यातना और अन्य दुर्व्यवहार से बचाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपने परिवार और एक वकील से संपर्क करने में सक्षम हो।
ये खबर भी पढ़ें: MP में पुलिस थानों में मंदिर निर्माण पर रोक: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का आदेश, CS, प्रमुख सचिव होम, नगरीय प्रशासन को नोटिस
यूनिवर्सिटी का दावा- लड़की को मानसिक बीमारी
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि लड़की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित थी। एक पोस्ट में पुलिस रिपोर्ट का हवाला देकर कहा गया कि छात्रा गंभीर मेंटल प्रेशर में थी और मानसिक विकार से जूझ रही थी। छात्रा ईरान के एक मनोरोग केंद्र में ही है, इसकी भी अभी कोई पुष्टि नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: MP में सवा लाख संविदा कर्मचारियों को DA की जगह मिला CPI इंडेक्स, सैलरी में हुआ 6 हजार तक का नुकसान