प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को मिली धमकी,DGP को लिखा पत्र

भोपाल। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ हुए प्रदर्शन को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के बाद रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी देते हुए शख्स ने लिखा कि जो हाल विश्व हिंदू परिषद के नेता कमलेश तिवारी का हुआ वह हाल तेरा भी होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विहिप नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
DGP को लिखा पत्र
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी देने के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के संचालक (सुरक्षा) ने DGP मध्यप्रदेश को पत्र लिखा है। DGP को लिखे गए इस पत्र में लिखा गया कि फ्रांस के खिलाफ भोपाल में कतिपय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में प्रोटेम स्पीकर द्वारा मीडिया में उल्लेख किया गया कि प्रदर्शनकर्ताओं द्वारा इस्लामिक कट्टरवाद दिखाकर हिन्दुस्तान में भय का माहौल खड़ा करने से अच्छा होता कि यह प्रदर्शन फ्रांस जाकर किया जाता, क्योंकि जिस घटना के संबंध में यहां प्रदर्शन किया गया है, वह वस्तुतः फ्रांस में घटित हुई है। इस सामान्य कथन के उपरांत सोशल मीडिया में कतिपय व्यक्तियों द्वारा माननीय अध्यक्ष का भी, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की तरह हश्र किये जाने जैसी धमकी के साथ अन्य अपशब्दों का उपयोग कर फेसबुक आदि पर पोस्ट किये गये, जो आपत्तिजनक है।