भोपाल। अगर आप कोई प्रॉपर्टी Property Ragistry Stamp Duty खरीदने की सोच रहे हैं वो भी महिलाओं mp breaking news के नाम पर तो ये खबर proper discount आपके काम की है। दरअसल राज्य rule for purchasing house सरकार रजिस्ट्री में मिलने वाली छूट को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। आपको बता दें ये छूट महिलाओं के नाम पर मिलने वाली प्रॉपर्टी को लेकर की जा रही है। दरअसल महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्री में जो छूट मिलती है उसे बढ़ाया जा सकता है। आइए हम आपको बता दें कितनी बढ़ने वाली है छूट।
छूट में इतना हो सकता है इजाफा —
आपको बता दें अभी महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाती है। पर ये 2 प्रतिशत और बढ़ा 4 प्रतिशत किया जा सकता है। इसके लिए पंजीयन विभाग ने ड्राफ्ट तैयार कर शासन को भेज दिया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इसके लिए अध्याधेश लाकर जल्द लागू किया जा सकता है।
House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी
House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी
2 लाख तक की होगी बचत —
आपको बता दें मान लीजिए किसी महिला के नाम पर 50 लाख की प्रॉपर्टी खरीदी जा रही है तो उसे स्टाम्प ड्यूटी में 2 लाख रुपए तक की बचत होगी। लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस 2% की छूट से सरकार को सालाना 740 से 840 करोड़ रुपए का घाटा होगा।