हाइलाइट्स
-
चुनाव के बाद लागू होगी नई गाइडलाइन
-
पुरानी गाइडलाइन पर ही होगी रजिस्ट्री
-
एमपी में कहीं भी नहीं बढ़ेंगे प्रॉपर्टी रेट
Bhopal Property Rates: राजधानी में प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन 1 अप्रैल से लागू होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगी हुई है।
इसके चलते भोपाल में प्रॉपर्टी के रेट अब 1 अप्रैल से नहीं बढ़ेंगे। भोपाल में प्रॉपर्टी (Bhopal Property Rates) और रजिस्ट्री के दाम पुरानी कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार ही तय रहेंगे।
पुराने रेट पर ही अब जून 2024 तक रजिस्ट्री होगी।
इसको लेकर एक आदेश भी जारी हुआ है। इस आदेश से पहले बढ़े दामों का भुगतान न करना पड़े, इसके लिए लोगों ने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए पहले ही स्लॉट बुक करा लिए थे। भोपाल में देर रात तक राजिस्ट्रियां हुई।
आज सामने आया आदेश
महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मप्र ने 1 अप्रैल से लागू होने वाली प्रॉपर्टी (Bhopal Property Rates) की नई गाइडलाइन को लेकर आदेश जारी किया है।
इसमें चुनाव आचार संहिता को हवाला देकर नई गाइडलाइन पर रोक लगा दी है। इसके चलते भोपाल समेत मध्य प्रदेश में भी पुरानी गाइडलाइन यानी वर्ष 2023-24 की गाइडलाइन के अनुसार ही रजिस्ट्री होगी।
यह आदेश 31 मार्च को जारी किया गया, लेकिन ये आज सामने आया है।
राजधानी में ये था प्रस्तावित
बता दें कि भोपाल में कुल 1443 लोकेशन पर कलेक्टर रेट (Bhopal Property Rates) बढ़ना प्रस्तावित था। कलेक्टर रेट एवरेज 7.19 प्रतिशत रेट बढ़ना था।
इसकी मंजूरी भी केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने दे दी थी। रेट बढ़ने की आशंकाओं के बीच मार्च के आखिरी दिन तक रजिस्ट्री ऑफिसों में जमकर भीड़ लगी रही।
यहां बढ़ना था प्रस्तावित
नई गाइडलाइन में शहर से जुड़े इलाकों के साथ 22 कॉलोनियों को शामिल किया गया है। हालांकि इन 22 कॉलोनियों में पुरानी दर पर ही रजिस्ट्री होगी।
इसके अलावा नई गाइडलाइन में मिसरोद, अयोध्या बायपास, कोलार और सलैया में प्रॉपर्टी (Bhopal Property Rates) सबसे महंगी होना प्रस्तावित किया गया था।
इन क्षेत्रों में 25 प्रतिशत से लेकर 94 प्रतिशत तक गाइडलाइन में रेट बढ़ाए गए थे। जिनके रेट प्रस्तावित किए गए थे।
आखिरी दिन भोपाल में रही भीड़
भोपाल में प्रॉपर्टी (Bhopal Property Rates) के रेट बढ़ने से पहले 30 और 31 मार्च को रजिस्ट्री ऑफिसों में जमकर भीड़ रही।
इस दौरान लगभग 1650 से ज्यादा प्रॉपर्टी रजिस्ट्री हो गई। भोपाल के आईएसबीटी के पंजीयन कार्यालय में सुबह से देर रात तक स्लॉट बुक थे।
जहां देर रात तक बड़ी संख्या में रजिस्ट्रियां हुई।