Project K Title Leak: भगवान विष्णु का मॉर्डन अवतार करेंगे प्रभास, वायरल हुआ प्रभास की अगली फिल्म का टाइटल

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) को लेकर अपडेट मिली है।

Project K Title Leak: भगवान विष्णु का मॉर्डन अवतार करेंगे प्रभास, वायरल हुआ प्रभास की अगली फिल्म का टाइटल

Project K Title leaked: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वही पर सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) को लेकर अपडेट मिली है जहां पर फिल्म का टाइटल लीक हो गया है। इतना ही नहीं फिल्म का टीजर सामने आ रही है।

जानिए क्या होगा प्रभास का किरदार

आपको बताते चलें, आदिपुरूष में भगवान राम का किरदार निभाने के बाद एक बार फिर साउथ स्टार प्रभास के किरदार को लेकर खबर सामने आ रही है। जिसमें  अगली फिल्म प्रोजेक्ट के में भगवान विष्णु का मॉर्डन अवतार प्ले करने वाले हैं। ये फिल्म भविष्य की कहानी बताएगी। फिल्म में कथित तौर पर प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि से प्रेरित होगा। बताया जा रहा है कि, मेकर्स इस फिल्म का नाम कल्कि रखने वाले हैं। बता दें कि, भी इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में ये रिपोर्ट्स कितना सही है कहना मुश्किल है। बावजूद इसके प्रोजेक्ट के का टाइटल कल्कि बताया जा रहा है।

आदिपुरूष जैसा फिल्म का बजट

आपको बताते चलें कि, फिल्म का बजट आदिपुरूष की तरह ही काफी बड़ा है जहां पर ये फिल्म कथित तौर पर करीब 600 करोड़ रुपये के बजट के साथ बन रही है। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, कमल हासन और अदाकारा दिशा पाटनी भी नजर आने वाली हैं। जिसे निर्माता-निर्देशक हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज करने वाले हैं। साथ ही फिल्म अंग्रेजी और विदेशी भाषाओं में भी रिलीज होगी।

पढ़ें ये खबर भी- 

ICC World Cup 2023: कैसे घर में जीत पाएंगी Team India? जान लीजिए रोहित सेना के मजबूत और कमजोर पक्ष

Tomato Price Hike: एमपी के इस जिले में सबसे महंगा बिक रहा टमाटर, दाम जानकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article