/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-18.jpg)
Project K Deepika Padukone First Look: बॉलीवुड में इन दिनों ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) को लेकर चर्चाएं तेज है तो वहीं पर हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) का फिल्म में पहला लुक सामने आया है जिसे हर कोई देखता बस रह जाएं।
इंटेस लुक में नजर आ रही दीपिका
आपको बताते चलें, प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण के पहले लुक को मेकर्स ने शेयर कर दिया है जहां पर इस पोस्टर में दीपिका इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं वे किसी चीज को घूर रही है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “बेहतर कल के लिए एक उम्मीद जगी है। यह प्रोजेक्ट के से दीपिका पादुकोण हैं पहली झलक 20 जुलाई (अमेरिका) और 21 जुलाई (भारत) में।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें, 20 और 21 जुलाई को फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की एक्सक्लूसिव फुटेज को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में होने वाले कॉमिक-कॉन कन्वेंशन (San Diego Comic-Con International) इवेंट में दिखाया जाएगा। वहीं पर फिल्म की बात की जाए तो, यह 12 जनवरी 2024 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास के अलावा कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी भी नजर आने वाले हैं । राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाग अश्विन इसके डायरेक्टर हैं।
ये भी पढ़ें
Khajuraho Temples: जटिल मूर्तियों की भव्यता को दर्शाता है ये जगह, एक बार तो सबको जाना चाहिए
Taapsee Pannu Wedding: शादी के सवाल पर जवाब में क्या बोल गई तापसी, सोशल मीडिया से बना ली दूरी
Aaj ka Panchang: आज शीशे में मुंह देखकर यात्रा करने से होगा लाभ, क्या कहता है आज का पंचांग
Project k, project k deepika look, deepika padukone, project k update, prabhas, amitabh bachchan, kamal haasan, nag ashwin, Bollywood News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us