बंसल न्यूज का PODCAST, द्रोणाचार्य अवॉर्डी क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज, LB शास्त्री क्रिकेट कोचिंग सेंटर के फाउंडर, 3 शिष्य भारत की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे, प्रियांश आर्य भी कोच भारद्वाज के शिष्य, IPL में चला प्रियांश का जादू, IPL में शतक के बाद फोन किया , कभी किसी से पैसे नहीं मांगे, भोपाल एकेडमी के लिए प्रियांश ने मदद की , आप काम करो, परफॉर्मेंस ऊपर वाला देगा, गौतम गंभीर ने एमपी में कोचिंग का आइडिया दिया ,भोपाल में 60-70 बच्चे ले रहे कोचिंग , बच्चों की काबिलियत पहचानता हूं ,35 साल से बच्चों को कोचिंग दे रहा हूं , कुमार कार्तिकेय अब बड़ा नाम , कई बच्चे अपनी काबिलियत से बढ़े