Rajasthan chunav 2023: कल दौसा में हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, ERCP को लेकर भाजपा को घेरने की तैयारी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ईआरसीपी को लेकर पार्टी के जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को दौसा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

Mizoram Election: म‍िजोरम में कांग्रेस झोंकेगी पूरी ताकत, प्रियंका गांधी समेत ये नेता करेंगे प्रचार

राजस्थान। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर पार्टी के जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को दौसा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

जनसभा को करेंगी संबोधित

इस अभियान की शुरुआत सोमवार को बारां में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी। पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार, 20 अक्टूबर को दौसा जिले के कांदोली में जनसभा होगी जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा संबोधित करेंगी।

ये नेता भी रहगें मौजूद

जनसभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य नेता मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी करने के विरोध में कांग्रेस कमेटी ईआरसीपी से प्रभावित होने वाले 13 जिलों में जन-जागरण अभियान चला रही है।

ERCP को लेकर भाजपा को घेरने की तैयारी

उसी के तहत यह जनसभा होगी। उल्लेखनीय है कि ईआरसीपी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो लगभग दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने में मदद करेगी और दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की पेयजल समस्याओं का समाधान करेगी।

ईआरसीपी के अंतर्गत आने वाले अन्य जिले जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर हैं।

कांग्रेस ने राज्य के पूर्वी क्षेत्र में ईआरसीपी को एक राजनीतिक मुद्दा बनाया है जहां 2018 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने कई विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तहत सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की

गिनती तीन दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें:

Siddha Kunjika Stotram: नहीं कर पा रहे हैं दुर्गा सप्तशति का पाठ, तो जरूर करें परम कल्याणकारी सिद्ध कुंजिका स्तोत्र

Leo Twitter Review: कहीं ब्लॉकबस्टर तो कहीं डिजास्टर साबित हुई लियो, सोशल मीडिया पर मिला ये रिव्यू

India vs Bangladesh : बांग्लादेश ने जीता टॉस, बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

Black Gram in Navratri: काले चने में भरपूर मात्रा में होता है आयरन, ऐसे तैयार कर मातारानी को लगाएं भोग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article